ग्वालियर के डबरा में बर्थडे पार्टी के दौरान दिनदहाड़े फायरिंग करने का मामला सामने आया है। बर्थडे पार्टी में शामिल युवक फायरिंग करते हुए कैद हुआ है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यहां वायरल वीडियो पुलिस अधिकारियों तक जा पहुंचा है। वहीं पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है।
View this post on Instagram
दरअसल ग्वालियर के सोशल मीडिया पर एक बर्थडे पार्टी के दौरान युवक के द्वारा दिनदहाड़े फायरिंग करने का एक वीडियो वायरल हो रहा है। यहां वायरल वीडियो डबरा सिटी थाना क्षेत्र के शीतला कॉलोनी का बताया जा रहा है। वीडियो में देख रहा युवक दोस्तों के साथ बर्थडे पार्टी बना रहा है उसके बाद वहां कट्टा कमर से निकाल कर हवा में फायरिंग कर रहा है कुछ युवक उसके साथ खड़े हुए हैं और दूसरी तरफ फोटो सीजन दोस्त का चल रहा है। जब यहां वीडियो सोशल मीडिया के वायरल होने के बाद पुलिस अधिकारियों तक पहुंचा तो पुलिस हरकत में आई और वायरल वीडियो में दिख रहे युवक की पहचान को लेकर आस-पास पूछताछ के साथ-साथ फायरिंग करने के स्थान के पास लगे सीसीटीवी कैमरो को खंगालने में जुट गई है। वहीं पुलिस ने युवक के खिलाफ फायरिंग करने का मामला दर्ज किया है पुलिस अधिकारी का कहना है फायरिंग कर रहे युवक और उसके साथियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।