- आरोपियों के कब्जे अवैध 315 बोर का देशी कट्टा, जिंदा कारतूस व 171 लीटर अवैध अँग्रेजी एवं देशी शराब सहित लग्जरी कार जप्त
MP News : पन्ना पुलिस ने लग्जरी कार से शराब का अवैध परिवहन करने वाले 3 आरोपियों को मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर पकड़ा और उनके पास से 171 लीटर अवैध अंग्रेजी व देशी शराब कीमत करीब 1 लाख 20 हजार रुपये, आरोपियों के पास से एक 315 बोर का देशी कट्टा एक जिंदा कारतूस एवं एक लग्जरी कार सहित कुल 9 लाख 30 हजार रुपये का मशरूका जप्त किया है ये आरोपी पड़ोसी जिला कटनी तरफ से लग्जरी कार में शराब लेकर पवई होते हुए पन्ना की ओर आ रहे थे।
बता दें पुलिस अधीक्षक पन्ना साई कृष्ण एस थोटा ने बताया कि पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक सफेद रंग की टी.यु.व्ही गाड़ी मे कुछ व्यक्ति अवैध शराब भरकर कटनी तरफ से पवई की तरफ आ रहे है। जिस पर पुलिस द्वारा मुखबिर सूचना की तस्दीक कर कार्यवाही हेतु पुलिस टीम गठित की गई एवं सहयोग हेतु सायबर सेल पन्ना की मदद ली गई।
उक्त पुलिस टीम द्वारा तहसील कार्यालय के पास वाहन चैकिंग लगाकर वाहनो की लगातार वाहन चैकिंग की गई जो एक टीयुव्ही सफेद रंग की कार कटनी तरफ से आती दिखी कार का ड्राइवर पुलिस को देखकर कार को रोका और पीछे बैक करने लगा जिसे पुलिस टीम द्वारा कार को घेराबंदी कर रोककर उसमे बैठे व्यक्तियो के नाम पता पूछे एवं कार की तलाशी ली गई जिस पर कार मे 15 पेटी मे अंग्रजी गोवा शराब एवं 04 पेटी मे प्लेन देशी अवैध शराब रखी होना पाया गया। अवैध शऱाब के सम्बंध मे दस्तावेज की पूछताछ किये जाने पर आरोपियो द्वारा कोई भी दस्तोवेज पेश नही किये गये। उक्त व्यक्तियो की तलाशी लेने पर आरोपी कार का ड्राइवर सुनील यादव अपनी कमर मे दाहिने तरफ एक 315 बोर का देशी कट्टा खोंसे हुये था। मामले मे आरोपियों के विरुध्द थाना पवई मे आयुध अधिनियम एवं आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबध्द कर आरोपियो को माननीय न्यायालय पेश किया गया।