Highlight :
- गर्मी के दिनों ऑर्गेनिक की घटनाएं लगातार बढ़ जाती हैं
- दमकल विभाग द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया
- आगे किस कारण से लगी अभी फिलहाल यह अज्ञात है
इंदौर में गर्मी की शुरुआती दौर में ही आगजनी की घटनाएं लगातार सामने आ रही है इसी के तहत लसुड़िया थाना क्षेत्र के लसुड़िया मोरी में टेंट हाऊस का सामान रखा था जिसमें देखते देखते ही भीषण आग लग गई जिसका धुआं कई किलोमीटर तक नजर आ रहा था….।
इंदौर की लसूडिया क्षेत्र में लगी भीषण आग कई किलोमीटर तक दिखाई दिया काला धुआं
इंदौर के लसूडिया क्षेत्र में स्थित कई फैक्ट्रियां संचालित होती है और इसी के चलते वहां पर आए दिन आज देने की घटनाएं सामने आती हैं लेकिन गर्मी के दिनों में या घटनाएं अनुमान बढ़ ही जाती है और इसी के चलते मोरी स्थित से कंपाउंड में एक टेंट हाउस की गोदाम में आग देने की घटना बताई जा रही है जिसकी जानकारी लगता ही दमकल विभाग भी मौके पर पहुंचा और कई घंटे के प्रयास के बाद आप पर काबू पाया जा रहा है कैसे लगी इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है लेकिन संभवतः शॉर्ट सर्किट से ही आग देने की घटना बताई जा रही है…।