MP News : नोटिस के बावजूद भी अतिक्रमण नहीं हटने पर प्रशासन के द्वारा बुलडोजर कार्रवाई की गई है। सतना के रिहायसी से इलाके में मुख्तियारगंज एवं वीनस मॉल के सामने उसे वक्त हड़कंप मच गया जब निगम एवं जिला प्रशासन भारी पुलिस बल के साथ अतिक्रमण की कार्वाही के लिये पहुँच गया, निर्माणाधीन ओवर ब्रिज के चलते एवं वीनस मॉल के सामने हटाया गया अतिक्रमण।
आधा सैकड़ा अतिक्रमण कारियो को जारी की गई थी नोटिस, अतिक्रमण न हटाने पर दो दर्जन से अधिक चिन्हित इमारतों पर चला बुल्डोजर, कार्यवाही के दौरान भारी पुलिस बल के साथ निगम एवम जिला प्रशासन रहा मोजूद।