एक व्यापारी की गोली मारकर हत्या करने की सनसनी खेज वारदात सामने आई है घटना बैतूल जिले के गंज थाना क्षेत्र के गंज इलाके के मुख्य चौराहे से सटे एक मिशनरी दुकान की है।कहां रात्रि तकरीबन 9 से सवा नौ बजे के दरम्यान अज्ञात हत्यारे ने स्थान मिशनरी के संचालक अशोक पवार के सीने में गोली मारकर हत्या की है हत्यारा घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया।
घटना की सूचना लगने के बाद AD SP,,SDOP ओर कोतवाली व गंज थाना प्रभारी FSL टीम ओर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर जांच में जुट हुए है पुलिस टीम आस पास के दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाल रही है।वही पुलिस की दूसरी टीम मुख्यालय ओर आस पास के इलाकों में सर्चिंग कर आरोपियों की खोजबीन कर रही है।
शव को जिला अस्पताल लाया गया डाक्टर ने शव का प्राथमिक परीक्षण करने के बाद उसे मृत अवस्था में लाने की बात बतलाई है साथ ही यह भी बतलाया है कि हत्यारे ने बहुत करीब से व्यापारी के हृदय पर गोली मारी है।AD SP ne बतलाया की गंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गंज इलाके में स्थित श्याम मिशनरी के संचालक की अज्ञात ने गोली मारकर हत्या कर दी है।
शव को पीएम करवाने के लिए मर्चुरी में रख वाया गया है,फिलहाल सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्य की तलाश की जा रही है।वहां पर कुछ रुपए भी पड़े मिले है लेकिन किसी तरह रुपए ले जाने की घटना सामने नहीं आई है फिलहाल सीसीटीवी फुटेज खंगाल जा रहे है।