- बीच बाजार साँड़ पर सवार हुआ शराबी
- शरारती युवक ने जैसे ही खींची साँड़ की पूछ,शराबी गिरा धड़ाम
- शराबी और साँड़ में हुई ताकत की जोरआजमाइश
- शराबी को भारी पड़ता देख साँड़ ने किया हमला
- आसपास खड़े लोगो ने शराबी को बचाया,साँड़ को भगाया
- घटना का वीडियो हुआ वायरल
- मुरार के सदर बाजार का बताया जा रहा है वीडियो
ग्वालियर में शराबी vs साँड का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें नशे में धुत एक शराबी युवक बीच बाजार साँड पर सवार होकर सवारी करने लगा, लेकिन वीडियो के आखिरी में जो हुआ उसने सबको हैरत में डाल दिया।
View this post on Instagram
दरअसल वायरल वीडियो मुरार के सदर बाजार का बताया जा रहा है जहां एक शराबी युवक नशे में धुत्त होने के कारण पहले बीच सड़क पर हंगामा कर रहा था और जैसे ही उसकी नजर पास खड़े हुए साँड पर पड़ी तो वो धीरे से उसके पास पहुंचा और फिर उसके ऊपर सवार हो गया, सांड की सवारी करते हुए शराबी,जय जय भोलेनाथ के जयकारे लगाने लगा, लेकिन कुछ ही देर में पास खड़े हुए एक शरारती युवक ने साँड की पूछ को पीछे से चुपचाप खींच दिया, वैसे ही साँड उग्र हो गया और उसने पीठ पर सवार शराबी को जमीन पर पटक दिया, मामला यहीं शांत नहीं हुआ, शराबी के जमीन पर गिरते ही साँड ने एक बार फिर उस पर हमला बोला, लेकिन शराब के नशे में डूबे युवक ने साँड से खुद की जान बचाने की जगह उसके साथ जोर आजमाइश शुरू कर दी, आसपास खड़े हुए लोग वीडियो बनाने के साथ जमकर ठहाके लगाते रहे, लेकिन इस बीच अचानक से साँड ने पूरी ताकत के साथ शराबी पर हमला बोलते हुए उसे एक बार फिर उछालकर फेंका और जानलेवा हमला बोला, जिसे देख आसपास खड़े कुछ लोगों ने तत्काल शराबी को बचाया, वहीं साँड पर पानी और पत्थर फेक कर उसे भगाया, तब कहीं जाकर शराबी की जान बची और उसका नशे का फितूर भी उतर पाया।