- नाली का पानी निकलने पर दो पक्ष में हुआ विवाद।
- विवाद के बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के मां बेटे को पीटा।
- मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल।
- रचना बाल्मिक और उसके बेटे विशाल ने थाने पहुंचकर की शिकायत।
- पुलिस ने पड़ोसी अब्दुल,सलाम और उसके बेटे तोहिल खान के खिलाफ किया मामला दर्ज।
- उटिला थाना क्षेत्र के सौंसा गांव की घटना।
ग्वालियर में नाली का पानी निकलने को लेकर दो पड़ोसियों में विवाद हो गया विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के मां बेटे के साथ मारपीट कर दी। वही इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसकी बाद पुलिस ने फरियादी मां बेटे की शिकायत और वीडियो के आधार पर दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दिए।
नाली का विवाद पिता -पुत्र पर मामला दर्ज#MPNews pic.twitter.com/72swilryPA
— चौपाल से भोपाल (@chaupalsebhopal) November 22, 2024
दरअसल ग्वालियर के उटिला थाना क्षेत्र के सौंसा गांव में रहने वाली रचना वाल्मिक अपने बेटे विशाल बाल्मिक के साथ थाने आ कर शिकायत कर बताया कि जब वह अपने घर के बाहर नाली का पानी निकल रही थी तभी पड़ोस में रहने वाले अब्दुल खान और उसका बेटे तोहिल खान वहां आ गए और विवाद करने लगे विवाद होता देख रचना का बेटा विशाल भी वहां आया तो जिसके बाद विवाद बढ़ गया तो अब्दुल और उसके बेटे तोहिल खान ने विशाल के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया जब रचना ने अपने बेटे को बचाने की कोशिश की तो रचना के साथ भी दोनों ने मारपीट कर दी। वही मारपीट की इस घटना का वीडियो गांव के रहने वाले किसी व्यक्ति ने मोबाइल से बना लिया। वहीं पुलिस ने रचना की शिकायत और वीडियो के आधार पर अब्दुल सलाम और उसके बेटे तोहिल खान के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।