Home अपना प्रदेश नेशनल न्यूज बिजनेस लाइफ स्टाइल टेक न्यूज़ जॉब/वेकैंसीक कृषि ट्रेंडिंग न्यूज़ राशिफल ई-पेपर

ट्रेन से गिरे दो युवकों की मौत घटनास्थल का मुआयना करने गए चौकी प्रभारी और हंड्रेड डायल पायलट भी हुए घायल 

दमोह के करैया भदौली रेलवे स्टेशन के करीब मजदूरी करने रायपुर जा रहे दो युवकों की भोपाल बिलासपुर ट्रेन से गिरकर मौत हो गई मौके पर जांच के लिए गए बांदकपुर चौकी प्रभारी एएसआई राजेंद्र ...

चौपाल से भोपाल

Published on:

ट्रेन से गिरे दो युवकों की मौत घटनास्थल का मुआयना करने गए चौकी प्रभारी और हंड्रेड डायल पायलट भी हुए घायल 

दमोह के करैया भदौली रेलवे स्टेशन के करीब मजदूरी करने रायपुर जा रहे दो युवकों की भोपाल बिलासपुर ट्रेन से गिरकर मौत हो गई मौके पर जांच के लिए गए बांदकपुर चौकी प्रभारी एएसआई राजेंद्र मिश्रा और मौजूद हंड्रेड डायल पायलट यावर खान गुजरने वाली दूसरी ट्रेन की चपेट में आने से गंभीर घायल हो गए जिन्हें तत्काल उपचार के लिए 108 के द्वारा दमोह जिला अस्पताल में भर्ती किया गया यहां डॉक्टर के द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद 108 एंबुलेंस से जबलपुर रेफर किया गया है.

बताया गया है कि बंडा से रायपुर मजदूरी करने जा रहे नीरज पिता सुख सिंह उम्र 23 साल और अभिषेक पिता कन्हैया लोधी उम्र 21 साल बंडा सागर निवासी चलती ट्रेन से गिर गए थे जिनकी मौत हो जाने पर  हिंडोरिया थाना क्षेत्र के करैया भदौली के पास दोनों शव पुलिस को बरामद होने पर शव को उठाने के दौरान तेज रफ्तार में आ रही ट्रेन की टक्कर लगने पर एएसआई राजेंद्र मिश्रा और हंड्रेड डायल पायलट यावर खान बुरी तरह से घायल हो गए जिसमे बांदकपुर चौकी प्रभारी एएसआई राजेंद्र मिश्रा को ट्रेन की टक्कर लगने से बायां हाथ कटकर अलग हो गया और मौजूद हंड्रेड डायल पायलट को सिर और हाथ में गंभीर चोट आने पर उसे भी इलाज के लिए जिला अस्पताल के बाद 108 एंबुलेंस के माध्यम से ग्रीन कारीडोर बनकर जबलपुर रेफर किया है. घटना की जैसे ही जानकारी पुलिस अधीक्षक श्रुत कीर्ति सोमवंशी को लगी वो अस्पताल पहुंचे और उचित इलाज का भरोसा दिलाया.

RNVLive

for more updates subscribe our channel

Subscribe
Follow us on

Related news

Leave a Comment