Home अपना प्रदेश नेशनल न्यूज बिजनेस लाइफ स्टाइल टेक न्यूज़ जॉब/वेकैंसीक कृषि ट्रेंडिंग न्यूज़ राशिफल ई-पेपर

बुजुर्ग महिला के साथ लूट की वारदात को अंजाम देने वाला शातिर आरोपी गिरफ्तार 

ग्वालियर में महिला पर जानलेवा हमला कर नकदी व गहने लूटने वाले शातिर बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी से वारदात में प्रयुक्त सरिया पुलिस को मिला है है। पकड़ा गया ...

Vikas Gupta

Published on:

बुजुर्ग महिला के साथ लूट की वारदात को अंजाम देने वाला शातिर आरोपी गिरफ्तार 

ग्वालियर में महिला पर जानलेवा हमला कर नकदी व गहने लूटने वाले शातिर बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी से वारदात में प्रयुक्त सरिया पुलिस को मिला है है। पकड़ा गया बदमाश काफी शातिर है और उसे पर पूर्व से दर्ज भर से अधिक गंभीर मामले दर्ज हैं बताया गया है कि नशे की लत को पूरा करने के लिए आरोपी वारदातों को अंजाम देता था।पुलिस अब उससे शहर में हुई अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ कर रही है।

दरअसल ग्वालियर के कंपू थाना क्षेत्र में 25 नवंबर को पैदल जा रही 60 वर्षीय फय्यादी बेगम से लूट हुई थी। नकाबपोश बदमाश ने सरिया मारकर जेवर, एक हजार रुपए और मोबाइल लूट लिया था। मामले का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लूट का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की तो सबसे बड़ी परेशानी यह थी कि जिस इलाके में वारदात हुई थी, वहां कोई भी CCTV कैमरे नहीं लगे थे। इसके साथ ही जिस समय बदमाश ने वारदात को अंजाम दिया, वह नकाब बांधे हुए था, जिससे शहर के आने-जाने के रास्ते में लगे सीसीटीवी कैमरों में भी बदमाश की पहचान नहीं हो पा रही थी।

RNVLive

तभी मुखबिर से पुलिस को टिप मिली कि गेंडे वाली सड़क निवासी राहुल उर्फ दीपक श्रीवास्तव आजकल काफी ज्यादा खर्चा कर रहा है और जमकर नशे में रुपए उड़ा रहा है।इसका पता चलते ही पुलिस ने उसकी तलाश की तो पता चला कि वह महाराज बाड़ा पर है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे हिरासत में लिया और पूछताछ में उसने वारदात करना कुबूल कर लिया। वहीं उससे सरिया और महिला के गहने भी बरामद कर लिए गए हैं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निरंजन शर्मा ने बताया कि महिला को सरिया मारकर लूट करने वाले बदमाश को कंपू थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए बदमाश से पूछताछ कर अन्य वारदातों का पता लगाया जा रहा है।

for more updates subscribe our channel

Subscribe
Follow us on

Related news

Leave a Comment