Home अपना प्रदेश नेशनल न्यूज बिजनेस लाइफ स्टाइल टेक न्यूज़ जॉब/वेकैंसीक कृषि ट्रेंडिंग न्यूज़ राशिफल ई-पेपर

 द स्ट्रीट सिंगर की तिरंगा यात्रा पहुचीं ग्वालियर 

ग्वालियर में शुक्रवार को अनोखी तिरंगा भजन यात्रा पहुंची, इस यात्रा में हजारों की संख्या में लोग नहीं बल्कि सिर्फ एक शख्स मौजूद था, जो एक्टिवा स्कूटर पर सवार होकर लोगों को राम राज्य के ...

Vikas Gupta

Published on:

 द स्ट्रीट सिंगर की तिरंगा यात्रा पहुचीं ग्वालियर 

ग्वालियर में शुक्रवार को अनोखी तिरंगा भजन यात्रा पहुंची, इस यात्रा में हजारों की संख्या में लोग नहीं बल्कि सिर्फ एक शख्स मौजूद था, जो एक्टिवा स्कूटर पर सवार होकर लोगों को राम राज्य के विचारो को जीवन मे उतारने और जल संरक्षण के प्रति लोगो को जागरूक करता नजर आया। 

एक्टिवा स्कूटर और उस पर सावर एक शख्स,गाड़ी के आसपास पानी को बचाने के जागरूकता भरे संदेश,पीछे रखा बड़ा स्पीकर और लोगों को जागरूक करने चल दिये, यह है इंदौर के रहने वाले द स्ट्रीट सिंगर के नाम से मशहूर रोमी चौरसिया, जो इंदौर से अयोध्या और नई दिल्ली होते हुए वापस इंदौर तक की तिरंगा भजन यात्रा निकाल रहे हैं, यात्रा का मकसद लोगों को जल संरक्षण के प्रति जागरूक करना है। आइये पहले आपको इनके जागरूक करने के अनोखे अंदाज से आपको रूबरू कराते है

RNVLive

एम्बियन्स वीडियो-भजन गाकर लोगो को जागरूक करते हुए

इंदौर के लिए वापस लौटते वक्त रोमी चौरसिया ग्वालियर पहुंचे, रोमी की यात्रा का जिस जगह पर ठहराव होता  हैं,वहां सबसे पहले वह हनुमान जी के मंदिर पहुंच दर्शन करते हैं और फिर भजन गाकर लोगों को इकट्ठा कर जल संरक्षण के प्रति लोगों को जागरुक करते हैं,रोमी का कहना है कि MP की आर्थिक राजधानी इंदौर से लेकर देश की राजधानी दिल्ली तक आज जल संकट मंडराने लगा है, ग्वालियर में भी जानकारी मिली है कि बीते साल एक दिन छोड़कर पानी की सप्लाई हुई थी और जहां टैंकर से सप्लाई की गई वहां लोग एक दूसरे की जान लेने के लिए उतारू हो गए थे। ऐसे हालातो को देखते हुए जहां एक और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर का अनावरण कर रामराज की नींव रखने का उदघोष किया है,वही दूसरी तरह जल संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करने लिए तिरंगा भजन यात्रा की नींव उन्होंने रखी है। 

रोमी “द स्ट्रीट सिंगर” की यह यात्रा जल्द ही इंदौर पहुँच कर समाप्त होगी,लेकिन रोमी का कहना है कि इस यात्रा ने बहुत सारे लोगों को जल संरक्षण के प्रति जागरूक किया है,ऐसे में वह अपनी अगली यात्रा मध्य प्रदेश के जबलपुर के साथ भोपाल भी लेकर जाएंगे।

for more updates subscribe our channel

Subscribe
Follow us on

Related news

Leave a Comment