Home अपना प्रदेश नेशनल न्यूज बिजनेस लाइफ स्टाइल टेक न्यूज़ जॉब/वेकैंसीक कृषि ट्रेंडिंग न्यूज़ राशिफल ई-पेपर

1 करोड़ 60 लाख कीमत के 675 मोबाइल पुलिस ने किए वापस

ग्वालियर शहर की साइबर सेल पुलिस ने पिछले 3 महीने के दौरान 675 ऐसे मोबाइल फोन खोज हैं जो विभिन्न घटनाओं में चोरी लूट अथवा गुम हुए थे ।एसपी धर्मवीर सिंह ने बुधवार दोपहर को ...

Vikas Gupta

Published on:

1 करोड़ 60 लाख कीमत के 675 मोबाइल पुलिस ने किए वापस

ग्वालियर शहर की साइबर सेल पुलिस ने पिछले 3 महीने के दौरान 675 ऐसे मोबाइल फोन खोज हैं जो विभिन्न घटनाओं में चोरी लूट अथवा गुम हुए थे ।एसपी धर्मवीर सिंह ने बुधवार दोपहर को इन मोबाइल फोन को उनके असली मालिकों को सौंपा।इस दौरान चार ऐसे लोगों का भी सम्मान किया गया जिन्होंने लावारिस हालत में मिले मोबाइलों को उठाकर पुलिस तक पहुंचाया था। एसपी धर्मवीर सिंह के मुताबिक पिछले 1 साल के दौरान 4756 मोबाइल जाने की शिकायत मिली थीं। इनमें से 3738 मोबाइलों को ब्लॉक कराया गया जबकि 2793 मोबाइल रिकवर हुए ।इनमें 2092 मोबाइलों को उनके मालिकों को वापस किया गया है। एसपी के मुताबिक दूरसंचार विभाग के सीईआईआर पोर्टल यानी सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर के माध्यम से इन मोबाइल फोन को ट्रेस किया गया और उन्हें देशभर के विभिन्न राज्यों से बरामद किया गया। पुलिस के मुताबिक इन सभी मोबाइल्स को ग्वालियर मुरैना गुना भिंड शिवपुरी दतिया झांसी बिहार केरल दिल्ली गुजरात राजस्थान और उत्तराखंड के विभिन्न इलाकों से जाकर बरामद किया गया। जिन लोगों के मोबाइल गायब हुए थे।

उनमें रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर डॉक्टर एडवोकेट शिक्षक विद्यार्थी महिला मजदूर शासकीय कर्मचारी और व्यापारी आदि शामिल थे। मोबाइल फोन मिलने पर उनके चेहरे पर एक बार फिर खुशी देखी गई। बुधवार को जो 675 मोबाइल उनके मालिकों को वापस किए गए उनकी कीमत एक करोड़ 60 लाख रुपए बताई गई है। एसपी के मुताबिक सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी आइडेंटिटी रजिस्टर पोर्टल के जरिए चोरी अथवा गुम हुए मोबाइल की शिकायत ऑनलाइन की जा सकती है। इस पोर्टल की मदद से मोबाइल को ब्लॉक करने के बाद कोई उसका गलत उपयोग नहीं कर पाएगा। कोई भी व्यक्ति मोबाइल का सिम कार्ड बदलकर दूसरी सिम लगाकर मोबाइल इस्तेमाल करेगा तो वह पोर्टल में दर्ज हो जाएगा और पुलिस को मोबाइल धारक के बारे में सूचना मिल जाएगी ।

RNVLive

for more updates subscribe our channel

Subscribe
Follow us on

Related news

Leave a Comment