Home अपना प्रदेश नेशनल न्यूज बिजनेस लाइफ स्टाइल टेक न्यूज़ जॉब/वेकैंसीक कृषि ट्रेंडिंग न्यूज़ राशिफल ई-पेपर

अब सरपंच के खिलाफ भी लाया जा सकेगा अविश्वास प्रस्ताव देखिए बड़ी अपडेट 

मध्य प्रदेश में सरपंचों के विरुद्ध अब अविश्वास प्रस्ताव लाए जाने के लिएसरकार पंचायत राज अधिनियम में संशोधन कर नया प्रावधान करने जा रही है.मिली जानकारी के अनुसारसरपंचों के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाए जाने के ...

Kumar Narayanam

Updated on:

अब सरपंच के खिलाफ भी लाया जा सकेगा अविश्वास प्रस्ताव देखिए बड़ी अपडेट 

मध्य प्रदेश में सरपंचों के विरुद्ध अब अविश्वास प्रस्ताव लाए जाने के लिएसरकार पंचायत राज अधिनियम में संशोधन कर नया प्रावधान करने जा रही है.मिली जानकारी के अनुसारसरपंचों के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाए जाने के इस प्रावधान के लिएपंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा एक अध्यादेश लाई जाएगा.इस अध्यादेश के माध्यम से यह व्यवस्था बनाई जाएगी की तीन चौथाई पांच के हस्ताक्षरहोने पर ही आवेदन स्वीकार किए जाएंगे और सरपंच का कार्यकाल 3 वर्ष पूरा होने के बाद ही अविश्वास प्रस्ताव लाया जासकेगा.

गौर तलब है किमध्य प्रदेश में अभी नगरी निकायों के अध्यक्षों के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाए जाने का प्रावधान बनाया गया था.जिसमें पहले नियम था कि 2 वर्ष की अवधि पूरी होने के पश्चात दो तिहाई पार्षदों के समर्थन से प्रस्ताव लाकर के अध्यक्ष के खिलाफ यह कार्रवाई की जाती थी.लेकिन मौजूदा सरकार के द्वारा इसे बढ़ाकर के 3 वर्ष कर दिया गया है और तीन चौथाई पार्षदों का समर्थन अनिवार्य कर दिया गया है.वहीं इसी व्यवस्था की मांग बीते कई वर्षों से कई संगठनों के द्वारा सरकार से की जा रही थी.बीते दिनों पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल के द्वारा संगठनों की प्रतिनिधियों के साथ इस मामले में बैठक करने के बाद में सहमति भी जताई गई है. विभाग के द्वारा अधिनियम में संशोधन की तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है.

RNVLive

वहीं उक्त मामले में विभागीय अधिकारियों ने कहा है कि विधानसभा का भी कोई सत्र नहीं है इसलिए अध्यादेश के माध्यम से यह संसोधन  किया जाएगा.उक्त मामले का प्रस्तुत प्रारूप तैयार करके वरिष्ठ सचिव की समिति में भेजा जाएगाऔर फिर विधि एवं विधायी विभाग से परिमार्जित कराकर अंतिम निर्णय के लिए अगले माह तक कैबिनेट के समक्ष प्रस्तुत किया जा सकता है।

for more updates subscribe our channel

Subscribe
Follow us on

Related news

Leave a Comment