Home अपना प्रदेश नेशनल न्यूज बिजनेस लाइफ स्टाइल टेक न्यूज़ जॉब/वेकैंसीक कृषि ट्रेंडिंग न्यूज़ राशिफल ई-पेपर

बहुचर्चित नाबालिग लड़की जांच पहुँची सीबीआई के पास

ग्वालियर गुना के बहुचर्चित नाबालिग लड़की के अपहरण की जांच अब सीबीआई करेगी। हाईकोर्ट ने यह आदेश लड़की के पिता की बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर दिया है। पिछले 7 सालों से यह मामला हाई कोर्ट ...

Vikas Gupta

Published on:

ग्वालियर गुना के बहुचर्चित नाबालिग लड़की के अपहरण की जांच अब सीबीआई करेगी। हाईकोर्ट ने यह आदेश लड़की के पिता की बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर दिया है। पिछले 7 सालों से यह मामला हाई कोर्ट में लंबित है। कोर्ट ने माना कि पुलिस की जांच में गंभीर खामियां हैं ।

जिसके चलते एक नाबालिग लड़की का अब तक पता नहीं चल सका है। हाई कोर्ट ने आदेश दिए हैं कि गुना पुलिस दो सप्ताह के भीतर इस केस से जुड़े सभी दस्तावेज नार्को पॉलीग्राफ टेस्ट की रिपोर्ट सीबीआई के सुपुर्द करे। सीबीआई जल्द से जल्द इस मामले की जांच कर लड़की का पता लगाए। जांच के दौरान जो भी दोषी पाया जाए उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए यदि पुलिस की ओर से यह लापरवाही बरती पाई जाती है तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाए।

RNVLive

गुना के आरोन थाना प्रभारी रहे अभय प्रताप सिंह की भूमिका पर भी हाईकोर्ट ने गंभीर सवाल खड़े किए हैं। क्योंकि लड़की के पिता गजेंद्र सिंह चंदेल के नार्को और पॉलीग्राफ टेस्ट में तत्कालीन थाना प्रभारी अभय प्रताप सिंह की जानकारी में लड़की का होना उन्होंने बताया था। इस मामले में अपहरण के आरोपी बने जितेंद्र प्रजापति को मुख्य मास्टर माइंड बताया गया। पुलिस ने इस संवेदनशील मामले में किस तरह की जांच की है, यह इसी से पता चलती है कि लड़की के अपहरण के प्रत्यक्ष दर्शियों के बयान अधीनस्थ न्यायालय में पेश नहीं किए गए। जबकि हाईकोर्ट में इन बयानों को अभियोजन की ओर से दिखाया गया था। साल 2017 में जब यह नाबालिग लड़की आरोन इलाके से गायब हुई थी। तब उसकी उम्र 16 साल थी। लड़की अपने अपहरण के बाद कहां चली गई इसे लेकर पुलिस की जांच प्रगति सिफर रही। कोर्ट ने भी पुलिस द्वारा बताए गए मुख्य आरोपी जितेंद्र को सबूतों के अभाव में बरी कर दिया। जितेंद्र ने यह तो माना कि उसकी लड़की से मुलाकात हुई थी, लेकिन लड़की कहां है इसके बारे में उसे कोई जानकारी नहीं है, यह बात जितेंद्र के नार्को टेस्ट में भी सामने आई थी।

for more updates subscribe our channel

Subscribe
Follow us on

Related news

Leave a Comment