Hightlights:
- सोशल मीडिया पर नगर पालिका अध्यक्ष के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करना एक बुजुर्ग को पड़ा भारी।
- गोहद के सारे पार्षदों ने थाने में दिया ज्ञापन।
- ज्ञापन के बाद मामला हुआ दर्ज ।
दरअसल मामला भिंड जिले के गोहद तहसील का है। जहां पर कृष्ण गोपाल सिंह तोमर पुत्र छोटे सिंह तोमर निवासी वार्ड क्रमांक 16 गोहद ने अपनी फेसबुक आईडी से गोहद नगर पालिका अध्यक्ष मंजू मेहर पति जगदीश माहौर के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया और अभद्र टिप्पणी की गई इस फेसबुक पोस्ट को लेकर गोहद नगर पालिका के अध्यक्ष सहित सभी पार्षद गोहद थाने में धरने पर बैठे-बैठे उसके बाद उन्होंने कार्रवाई के लिए ज्ञापन दिया।
इस ज्ञापन के आधार पर गोहद पुलिस ने आरोपी कृष्ण गोपाल तोमर के खिलाफ संगीत धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। और आरोपी को हिरासत में ले लिया है उधर नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि यह नारी शक्ति का अपमान है। आज मेरे खिलाफ ऐसा लिखा है। कल किसी दूसरे के खिलाफ लिखेंगे। इसलिए कार्रवाई कराई गई वहीं वार्ड क्रमांक 16 की पार्षद राजा बेटी के द्वारा कहा गया कि इस मीडिया मैसेज पर कठोर कार्रवाई होना चाहिए। वहीं आरोपी कृष्णागोपाल तोमर ने अपना बचाव करते हुए कहा कि मेरा ऐसा कुछ इंटेंशन नहीं था ।