Home अपना प्रदेश नेशनल न्यूज बिजनेस लाइफ स्टाइल टेक न्यूज़ जॉब/वेकैंसीक कृषि ट्रेंडिंग न्यूज़ राशिफल ई-पेपर

खुद को बताया पीएम मोदी के द्वारा नियुक्त  डिजिटल अरेस्ट ऑफिसर कर ली 21 लाख की साइबर ठगी 

ग्वालियर में आयुर्वेदिक डॉक्टर को ठगों ने दो दिनों तक डिजिटल अरेस्ट कर उनसे 21 लाख रुपए ठग लिए। ठगो ने डॉक्टर को महालक्ष्मी ट्रांसपोटेशन कंपनी उनकी बताकर करोड़ों रुपए मनी लौंड्रिंग के जरिए इधर ...

Vikas Gupta

Published on:

खुद को बताया पीएम मोदी के द्वारा नियुक्त  डिजिटल अरेस्ट ऑफिसर कर ली 21 लाख की साइबर ठगी 

ग्वालियर में आयुर्वेदिक डॉक्टर को ठगों ने दो दिनों तक डिजिटल अरेस्ट कर उनसे 21 लाख रुपए ठग लिए। ठगो ने डॉक्टर को महालक्ष्मी ट्रांसपोटेशन कंपनी उनकी बताकर करोड़ों रुपए मनी लौंड्रिंग के जरिए इधर उधर करने की बात कही गई जब डाॅक्टर ने उसकी कंपनी नहीं होने की बात कही तो ठगो ने उसे परिवार सहित गिरफ्तार कर उम्रकैद होने का डर दिखाया। वहीं CBI ऑफिसर बनकर जांच के तौर पर उनके अकाउंट में जमा 21 लाख रुपए अपने अकाउंट में RTGS करा लिए और तीन दिन में वापस की करने की बात कही। लेकिन जब पैसा वापस नहीं आया तो उन्हें ठगी का एहसास हुआ जिसके बाद उन्होंने शिकायत की वही साइबर क्राइम ब्रांच थाना पुलिस ने अज्ञात ठगो के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

दरअसल ग्वालियर के गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के हनुमान नगर में रहने वाले 60 साल के मुकेश शुक्ला आयुर्वेदिक डॉक्टर है। वह घर से ही प्रैक्टिस करते हैं। 29 नवंबर की सुबह उनके मोबाइल पर एक कॉल आया। कॉल करने वाले ने उनसे बातचीत करते हुए बताया कि वह आईटी कंपनी से बोल रह है और उनके नाम पर चल रही महालक्ष्मी ट्रांस्पोटेशन कंपनी पर 9 लाख 40 हजार 44 रुपए की रिकवरी निकली है। जब उन्होंने महालक्ष्मी ट्रांस्पोटेशन कंपनी उनकी ना होने की बात कही तो कॉल करने वाले ने बताया कि कंपनी तो आपके आधार नंबर पर ही बनी है। इसके बाद भी डॉक्टर ने कहा कि उसने न कोई कंपनी बनाई है न ही वह महालक्ष्मी ट्रांसपोटेशन कंपनी के बारे में कुछ जानता है। इस पर कॉल करने वाले ने कहा कि लगता है कि आपका आधार कार्ड का गलत उपयोग किया गया है। इसके बाद उसने पुलिस मुख्यालय दिल्ली में दो घंटे में शिकायत करने के लिए कहा। ऐसा नहीं करने पर उनकी गिरफ्तारी की बात कही। 

RNVLive

इस पर बुजुर्ग डॉक्टर घबरा गया। डॉक्टर ने कहा कि वह ग्वालियर में हैं और दो घंटे में दिल्ली कैसे पहुंच सकता हूं। इस पर कॉल करने वाले ने कहा दिल्ली पुलिस में ऑनलाइन एफआईआर में मदद करने के बात कहीं। जब डॉक्टर को कॉल करने वाले ने दिल्ली पुलिस मुख्यालय में पदस्थ सब इंस्पेक्टर अजय शर्मा का मोबाइल नंबर दिया और कहा कि आप इनको कॉल कीजिए। मैं भी उनको आपकी मदद के लिए बोलता हूं। जब उन्होंने अजय शर्मा से कॉल लगाकर बातचीत की तो अजय शर्मा ने उनके दस्तावेज मांगे और बताया कि उनके आधार कार्ड पर मनी लाड्रिंग का मामला दर्ज है। 

कुछ दिन पहले मनीष चौधरी के यहां पर CBI की रेड हुई थी। वहां आपका यह आधार कार्ड मिला था। जिस पर करोड़ों रुपए का लेनदेन हुआ है। इसके बाद अजय ने डॉक्टर का फोटो लगा गोल्डन कार्ड दिखाया। साथ ही गिरफ्तारी वारंट भी दिखाया। जिसे देखने के बाद उनके पैरों तले जमीन निकल गई। क्योंकि कार्ड पर उनका नाम और फोटो लगा हुआ था। फ्रॉड अजय शर्मा ने उन्हें मजिस्ट्रेट के यहां से जारी हुआ वारंट भी दिखाया। जिसमें उसका फोटो और नाम से गिरफ्तारी वारंट था। इसके बाद उन्होंने उसे निगरानी में होने की बात कही। 

आरोपी लगातार दो दिन तक वीडियो कॉलिंग से उनपर नजर रखे हुए थे। इसके बाद कथित सब इंस्पेक्टर अजय ने आगे मदद करने के लिए CBI अधिकारी प्रवीण सूद से बात कराई। उसने अपने आप को प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा डिजिटल अरेस्ट को लेकर नियुक्त करने की बात कही और उन्होंने भी गिरफ्तारी के नाम डराया फिर मदद का आश्वासन दिया। 

वहीं फर्जी CBI अधिकारी बन कर बात करने वाले व्यक्ति ने कहा कि फ्रॉड करने वाले आपके पीछे पड़े हैं यदि आप निर्दोष हो तो हम आपकी मदद करेंगे। फिर अकाउंट डिटेल लेकर उसमें जमा पैसा 3 दिन में वापस करने की बात बोल CBI पुलिस के अकाउंट में RTGS करने के लिए कहा। अगले दिन डॉक्टर ने अपने अकाउंट से 21 लाख रुपए आरटीजीएस करा दिए। लेकिन तीन दिन बाद भी उनका पैसा वापस नहीं मिला तो उन्हें अपने साथ हुई ठगी का एहसास हुआ और फिर उन्होंने ने साइबर क्राइम थाने में जाकर उसकी शिकायत की। 

डॉक्टर ने बताया कि जब ठगो अपनी पीड़ा सुनते हुए कहा कि उसकी कोरोना काल में पहली पत्नी और बेटे की कोरोना के चलते मौत हो चुकी है। लेकिन उसके बावजूद भी आरोपियों का दिल नहीं पसीजा और उन्होंने ठगी की वारदात को अंजाम दे डाला। फिलहाल इस मामले में साइबर क्राइम ब्रांच पुलिस ने अज्ञात ठगो के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज कर शुरू कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

 

for more updates subscribe our channel

Subscribe
Follow us on

Related news

Leave a Comment