इंदौर में संविधान दिवस दिवस पर बनाया गया बंदियों को बताए गए अधिकार
केंद्रीय जेल में बनाया गया संविधान दिवस स्वाभिमान के रूप में
केंद्रीय जेल पहुंचे जज साहब बंदियों से की चर्चा
केंद्रीय जेल में होते हैं तमाम तरह के कार्यक्रम आयोजित
11 बंदियों को जमानत की रियायत भी दी गई
भारत में आज संविधान दिवस बड़ी हर्षोल्लास और संवैधानिक रूप से मनाया जा रहा है और इसी के तहत इंदौर के केंद्रीय जेल में भी जेल प्रशासन द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें जेल में बंद बंदियों को उनके अधिकार बताए गए…।
पूरे देश में संविधान दिवस मनाया जा रहा है जहा पहली बार देश भर में शासन की मंशानुसार अंडर ट्रायल कैदी जो कि पूरे देश भर में बंद बंदियों है उन्हे किस तरह से सुविधा दी जा सकती है इसमें जो बंदी पात्रता रखते 479 बीएनएस की धारा के अंतर्गत पात्र बंदी जिन्होंने अंडर ट्रायल अवधि में एक तिहाई समय जेल में पूरा किया है उन्हे संविधान दिवस पर कैसे लाभ मिल सके इसको लेकर सभी बंदियों को समय प्रेड में एक आवेदन लगाया गया था यदि माननीय न्यायालय उचित समझती है तो जेल बंद बंदियों को जमानत दे सकती है इस तरह से पूरे भारत वर्ष में एक अभियान के रूप में लिया गया है इस अभियान के तहत पूरे मध्य प्रदेश आज काफी कैदियों को रियायत दी गई है वही इंदौर की केंद्रीय जेल में आज 11 बंदियों को जमानत की रियायत भी दी गई है ।