Home अपना प्रदेश नेशनल न्यूज बिजनेस लाइफ स्टाइल टेक न्यूज़ जॉब/वेकैंसीक कृषि ट्रेंडिंग न्यूज़ राशिफल ई-पेपर

बालाघाट में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 264 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं का किया लोकार्पण

लांजी पहुंचकर भगवान बिरसा मुंडा की आदमकद प्रतिमा का भी किया अनावरण हॉकी खिलाड़ियों को दी एस्ट्रो टर्फ की सौगात  ...

Manoj Awasthi

Published on:

बालाघाट में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 264 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं का किया लोकार्पण

लांजी पहुंचकर भगवान बिरसा मुंडा की आदमकद प्रतिमा का भी किया अनावरण

हॉकी खिलाड़ियों को दी एस्ट्रो टर्फ की सौगात 

RNVLive

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को बालाघाट जिले के रेंजर महाविद्यालय में आयोजित किसान सम्मेलन व दिव्यांगजन सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने जिले के विकास के लिए 264 करोड़ रुपये की विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण किया और 61 करोड़ रुपये के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया। 

मुख्यमंत्री ने दिव्यांगजन कल्याण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए 2,520 दिव्यांगजनों को 2 करोड़ 64 लाख रुपये के सहायक उपकरण वितरित किए। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में किसान, जनप्रतिनिधि और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। इसके अलावा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हॉकी मैदान में एस्ट्रो टर्फ का लोकार्पण किया, जिससे जिले के युवा खिलाड़ियों को बेहतर खेल सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

मुख्यमंत्री ने लांजी पहुंचकर भगवान बिरसा मुंडा की आदमकद प्रतिमा का अनावरण भी किया। उन्होंने कहा कि बिरसा मुंडा के बलिदान और आदिवासी समाज के संघर्ष को सम्मान देने के लिए सरकार लगातार कार्य कर रही है। इस अवसर पर जिले के कई वरिष्ठ अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री के दौरे से बालाघाट जिले को नई विकास परियोजनाओं की सौगात मिली है, जिससे क्षेत्र में आर्थिक और सामाजिक विकास को गति मिलेगी।

सीएम मोहन यादव ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि हमने किसानो से जो वादा किया था, उसे पूरा कर रहे है। किसानो ने उपार्जन कराया है, उन्हें 04 हजार रूपए प्रति हेक्टेयर देंगे। सीएम मोहन यादव ने यह भी कहा कि नक्सल उन्मूलन मे हमारे जवानों ने भी बेहतरीन कार्य किया है, 04 नक्सलियो को मार गिराया है, उन्हें बहुत बहुत बधाई… बन्दुक उठाकर नक्सलवादी बने है तो याद रखे नक्सलवाद के लिए मध्यप्रदेश मे कोई जगह नहीं है। हमारी भूमि से कोई जिन्दा नहीं जाएगा। नक्सलियो को रहने नहीं देंगे,,, 

for more updates subscribe our channel

Subscribe
Follow us on

Related news

Leave a Comment