Highlights
- शराब के नशे में कार जा गिरि फुब्बारे में।
- वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल।
- लहार चौराहे पर बड़ा हादसा होने से टाल
दरअसल मामला भिंड एसपी ऑफिस के सामने लहार चौराहा पर बने गुब्बारे में 100 की स्पीड में जागl गिरि कार सूत्रों के माध्यम से मिली जानकारी के अनुसार कार चालक शराब के नशे में तेज स्पीड से चला रहा था। जोकि देहात कोतवाली की ओर से आ रही थी और सिटी कोतवाली की ओर जा रही थी तभी लहार चुंगी चौराहे पर फुब्बारे की रेलिंग में टक्कर मारकर फुब्बारे में गाड़ी जा गिरी।
See Viral Vedio
सूत्रों के माध्यम से मिली जानकारी के अनुसार कल भिंड में पुलिस की होली खेली जा रही थी रात्रि के समय पुलिस चालक शराब के नशे में कार को चला रहा था कार फुब्बारे में गिरने से चौराहे पर लगभग डेढ़ से 2 घंटे लग रहा जाम । कार मलिक ने तत्काल क्रेन को बुलवाकर कर के निकलवाया स्थानीय लोग खड़े होकर जब देख रहे थे तो फिल्मी स्टाइल में कार फ़ुबारे में गिरी जिसका वीडियो पुलिस के कैमरे में कैद है और पुलिस ने वीडियो देने से किया इनकार।
अब देखना यह होगा कि लहार चौराहे पर फुब्बारा नगर पालिका की और से बनाया गया था। उसे गुब्बारे का मुआवजा गाड़ी चालक देता है या नहीं या पुलिस अपनी ताकत दिखाकर नगर पालिका को ही दोबारा से बनवाना पड़ेगा।