ग्वालियर में भारतीय जनता पार्टी द्वारा राठौर समाज के एक व्यक्ति को मंडल अध्यक्ष बनाने और फिर हटाने के खिलाफ राठौर समाज का भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ गुस्सा बढ़ता जा रहा है। जिसको लेकर आज राठौर समाज ने ग्वालियर के फूलबाग चौराहे पर धरना प्रदर्शन कर अपना विरोध जताया। राठौड़ समाज के लोगो का कहना है कि वे लोग एकजुट होकर भाजपा को वोट देते रहे हैं। लेकिन मंडल अध्यक्ष को बनाकर हटा दिया इससे भाजपा नेताओ ने जानबूझकर समाज का अपमान किया है। आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने ग्वालियर के विवेकानंद मंडल में नरसिंह राठौर को अध्यक्ष बनाया था।
देखिए वीडियो :
पार्टी में उनका स्वागत सत्कार चल रहा था कि अचानक भोपाल से संशोधित सूची जारी कर दी गई जिसमे नरसिंह राठौर को हटाकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक अमर कुटे को नया मंडल अध्यक्ष बनाया था। जिसके बाद राठौड़ समाज ने इस संबंध में जिला अध्यक्ष ज्ञापन देकर मांग की थी जिसके बाद जिला अध्यक्ष ने 2 दिन का समय मांगा था लेकिन उनकी मांगे पूरी नहीं हुई तो इसके बाद से ही राठौर समाज ने भाजपा के खिलाफ विरोध में सड़कों पर उतर आई। राठौर समाज ने रविवार को फूलबाग पर धरना देना शुरू कर दिया। धरना दे रहे लोगो का कहना है कि हमारा समाज पूरे देश मे भाजपा को वोट देता है लेकिन राजनीतिक भागीदारी देने के समय उपेक्षित और अपमानित किया जाता है लेकिन अब इसे समाज बर्दाश्त नही करेगा । अगर भाजपा ने राठौर समाज के किसी व्यक्ति को दोबारा मंडल अध्यक्ष नहीं बनाया तो पूरे देश मे राठौर समाज आन्दोलन करेंगे और भाजपा को वोट न देने का भी निर्णय करेंगे।