Home अपना प्रदेश नेशनल न्यूज बिजनेस लाइफ स्टाइल टेक न्यूज़ जॉब/वेकैंसीक कृषि ट्रेंडिंग न्यूज़ राशिफल ई-पेपर

रेत माफिया पर कार्यवाही या अभयदान ?

चंबल की प्रतिबंध रेत लेकर आ रहा है माफिया पर पुरानी छावनी थाना पुलिस ने ऐसी मेहरबानी दिखाई की कार्रवाई हुई और माफिया को फर्क तक नहीं पड़ा. पहले रेत माफिया एक्सीडेंट में घायल हुआ ...

Vikas Gupta

Published on:

चंबल की प्रतिबंध रेत लेकर आ रहा है माफिया पर पुरानी छावनी थाना पुलिस ने ऐसी मेहरबानी दिखाई की कार्रवाई हुई और माफिया को फर्क तक नहीं पड़ा. पहले रेत माफिया एक्सीडेंट में घायल हुआ जिसे पुलिस ने अपनी ही जीप से अस्पताल पहुंचा और फिर उसके साथी से पुलिस ने एक देशी कट्टा भी बरामद किया. हैरत की बातयह है कि पुलिस ने इस कार्रवाई में घायल को आरोपी नहीं बनाया और फिर अकेले कट्टा धाराक रेत माफिया पर कार्रवाई कर रेत से भरी ट्रैक्टर ट्राली सहीत छोड़ दिया.

दरअसल पुरानी छावनी थाना पुलिस को रायरु चौराहे पर एक एक्सीडेंट की सूचना मिली थी. तभी पुलिस मौके पहुंची तो देखा कि घायल युवक चंबल की रेत लाने वाले ट्रैक्टर ट्राली का चालक है. जिस सड़क क्रॉस करते समय अज्ञात वाहन ने उड़ा दिया था. यह देखते ही पुलिस ने मानवता का परिचय दिया और रेट माफिया को सरकारी जीप से अस्पताल भिजवाया. इसी बीच पुलिस की टीम ट्रैक्टर ट्राली तक पहुंची तो उसमें सवार घायल का साथी भागने लगा. जिसे पकड़ तो उसके पास से एक 315 बोर का कट्टा मिला. पूछताछ में पता चला कि घायल भोला गुर्जर और कट्टे वाला युवक धर्मवीर गुर्जर दोनों ही नायकपुरा के निवासी हैं. मुरैना से रेत की ट्राली भरकर लाते हैं. इसके बाद पुलिस में बिना ट्रैक्टर ट्राली जब किए अकेले धर्मवीर गुर्जर पर आर्म्स एट की कार्रवाई के बाद ट्रैक्टर ट्राली को बिना कार्रवाई के छोड़ दिया.इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी जैसे पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी को लगी तो पुरानी छावनी थाना प्रभारी क्षमा राजोरिया को नोटिस जारी हुआ है. इस प्रकरण में पुरानी छावनी पुलिस की रेत माफियाओ से मिली भगत उजागर हुई है. जिसमें पुलिस ने ट्रैक्टर से कट्टा जप्त किया और अकेले घायल के साथी को आर्म्स एक्ट का आरोपी बनाया. इतना ही उक्त मामले की फिर में ट्रैक्टर दर्शाया गया लेकिन उसमें से हथियार मिलने पर भी ट्रैक्टर जप्त करने की बजाय उसे छोड़ दिया.अब इस मामले में एडिशनल एसपी स्तर पर थाना प्रभारी के बयान दर्ज किए जाएंगे.

RNVLive

for more updates subscribe our channel

Subscribe
Follow us on

Related news

Leave a Comment