Home अपना प्रदेश नेशनल न्यूज बिजनेस लाइफ स्टाइल टेक न्यूज़ जॉब/वेकैंसीक कृषि ट्रेंडिंग न्यूज़ राशिफल ई-पेपर

बाँधवगढ़ में बाघ का निवाला बन गया मजदूर

मध्य प्रदेश की उमरिया जिले के विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र अंतर्गत खितौली कोर ज़ोन क्षेत्र के गढ़पुरी के कुलुहाबाह में बाघ के द्वारा लगभग 32 वर्षीय मजदूर खेलउहा बैगा का शिकार कर लिया ...

Kumar Narayanam

Published on:

बाँधवगढ़ में बाघ का निवाला बन गया मजदूर

मध्य प्रदेश की उमरिया जिले के विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र अंतर्गत खितौली कोर ज़ोन क्षेत्र के गढ़पुरी के कुलुहाबाह में बाघ के द्वारा लगभग 32 वर्षीय मजदूर खेलउहा बैगा का शिकार कर लिया गया है।

घटना स्थल पर शव के कुछ अवशेषों के आधार पर उक्त मृतक की पहचान की गई है। घटना को अंजाम देने के बाद अभी उसी क्षेत्र में बाघ की मौजूदगी बताई जा रही है।

RNVLive

घटना की सूचना मिलने के बाद सुबह बांधवगढ़ टाईगर रिज़र्व की टीम घटनास्थल पर पहुचकर मौका पंचनामा उपरांत शव को अपने कब्जे में ले लिया गया।पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम अचला खेरवा निवासी मृतक खेलउहा बैगा अपने बहन और जीजा राजेश बैगा के घर मे बीते 8-9 वर्षों से रहकर ताला में मजदूरी करता था और 20 दिसंबर की देर रात पैदल ही ग्राम गढ़पुरी आ रहा था।तभी कलुआवाह के पास बाघ का शिकार बन गया। जानकर बताते हैं कि उक्त लोकेशन में एक बाघिन 2 शावको के साथ अक्सर देखी जाती है।

for more updates subscribe our channel

Subscribe
Follow us on

Related news

Leave a Comment