ग्वालियर शहर के पुरानी छावनी थाना क्षेत्र में पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान संदिग्ध अवस्था में घूम रहे आठ लोगों को हिरासत मे लिया है ये सभी आठों बदमाश एक ब्लैक कलर की स्कॉर्पियो एक बलेनो कार व एक मोटर सायकल पर सवार थे जब पुलिस ने इन की गाड़ियों की तलाश की तो उसमें अवैध हथियार भी बरामद किए हैं जिसमें देशी कट्टों सहित कुछ लाइसेंसी हथियार भी हैं, पकड़े गए बदमाशो में एक नाबालिक युवक भी शामिल है,ये सभी आरोपी किसी जमीन पर कब्जा दिलाने को लेकर हथियार लेकर टेरर जमाने घूम रहे थे तभी पुलिस वाहन चेकिंग के दौरान इन बदमाशों की गतिविधियां संदिग्ध नजर आई तो इन्हें रोका गया जिनके पास से देशी कट्टे,तीन लाइसेंसी बंदूक एक पिस्टल को बरामद कर लिया गया।
हालांकि बाद में पुलिस ने नाबालिक बदमाश को छोड़ दिया अब पकड़े गए बदमाशो से पूछताछ चल रही है वही करवाई के दौरान पुरानी छावनी थाना पुलिस पर भी साठ गांठ कर बदमाशों को छोड़ने के आरोप लगे तो पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया इसके बाद जानकारी मिलते ही वरिष्ठ अधिकारियों ने मामले को संज्ञान में लिया और मौके पर सीएसपी को देर रात थाने भेज कर मामले की गंभीरता से जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।