जनकगंज पुलिस ने कार में अवैध शराब पकड़ी
कार में 36 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद
गोवा व्हिस्की, गोवा रम, किंगफिशर बियर ओल्ड, मैकडॉनल्ड रम की बोतलें मिली
लक्ष्मीगंज तिराहे से पकड़ी शराब से भरी कार
नवल किशोर कुशवाहा नाम का ड्राइवर हिरासत में
जनकगंज पुलिस ने लक्ष्मीगंज तिराहे पर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान मुखबिर ने अवेध शराब तस्करी की जानकारी दी। पुलिस ने मुखबिर द्वारा बताई गई कार को रोका तो उसमें शराब भरी थी। पुलिस कार को थाने लेकर पहुंची। जहां कार से शराब उतरवा कर जप्त कराई गई। कार में कई ब्रांड की कुल 36 पेटी शराब थी इसमें 552 बोतल भरी हुई मिली। इनमे गोवा व्हिस्की, गोवा रम, किंगफिशर बियर ओल्ड, मैकडॉनल्ड रम की शराब मिली है। पुलिस आरोपी ड्राइवर नवल किशोर के खिलाफ अवैध शराब तस्करी का केस दर्ज कर लिया है अब ड्राइवर से इस शराब के बारे में पूछताछ कर रही है।