ग्वालियर में सोशल मैसेज देने वाले सेल्फी प्वाइंट तैयार किए जाएंगे, ग्वालियर नगर निगम शहर के अंदर 16 से ज्यादा स्थानों पर ऐसे सेल्फी प्वाइंट बनाने जा रहा है।
दरअसल ग्वालियर शहर अपनी ऐतिहासिक पहचान रखने के साथ ही पर्यटन और खूबसूरती के लिए प्रदेश में अपना अलग स्थान रखता है। ऐसे में शहर के 16 से ज्यादा ऐसी जगह को चिन्हित किया गया है जहां बड़ी संख्या में लोगों का आना-जाना रहता है, ग्वालियर नगर निगम कमिश्नर अमन वैष्णव के निर्देश पर अपर आयुक्त की निगरानी में स्थान तय करने के बाद इसका वर्क टेंडर भोपाल की एक निजी कंपनी को दिया गया है,लगभग 2 करोड रुपए की राशि इस पर खर्च की जाएगी.
इसके बाद ग्वालियर किले पर हेरिटेज थीम, बाल भवन में बाल उद्यान थीम पर सेल्फी प्वाइंट बनाए जाएंगे,इसके अलावा चिरवाई,पुरानी छावनी, गोला का मंदिर सहित अन्य स्थानों पर सोशल मैसेज देने वाले इस तरह के सेल्फी प्वाइंट बनाए जाएंगे। ग्वालियर नगर निगम कमिश्नर अमन वैष्णव का कहना है कि शहर की खूबसूरती को लोग अपने मोबाइल कैमरे में सेल्फी के जरिए कैद कर सकेंगे और शहर की ब्रांडिंग भी होगी। शुरुआत में तीन स्थानों पर सेल्फी प्वाइंट बनाए जाएंगे और इसके बाद आगे की चिन्हित जगह पर भी जल्द से जल्द सेल्फी प्वाइंट बनेंगे।