ग्वालियर के गवर्नमेंट साइंस कॉलेज में छात्र भिड़ गए। विवाद के दौरान जमकर मारपीट हुई। इस घटना में एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल छात्र की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ नामजद केस दर्ज कर लिया है।
गवर्नमेंट साइंस कॉलेज में छात्रों के दो गुट में जमकर मारपीट वीडियो वायरल#MPNews pic.twitter.com/1KPZKFFsB0
— चौपाल से भोपाल (@chaupalsebhopal) November 27, 2024
CSP अशोक जादौन ने बताया कि ग्वालियर के झांसी रोड थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गवर्नमेंट साइंस कॉलेज में छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गए। इस दौरान दोनों तरफ से है लात घुसे और डंडे से मारपीट की घटना हुई। इस मारपीट के दौरान एक छात्रा को चोट आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल छात्र को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल छात्र की रिपोर्ट के आधार पर झांसी रोड थाने में तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया। बताया जा रहा है कि विवाद के दौरान बाहरी छात्रों ने भी कॉलेज में घुसकर मारपीट की। हालांकि पुलिस इस मामले में कॉलेज प्रशासन के साथ बातचीत कर जांच कर रही है।