ग्वालियर पुलिस ने किसान को गोली मारकर ढाई लाख रुपए लूटने की झूठी कहानी का खुलासा कर दिया है। पैर में गोली लगने से घायल किसान ने अपने दामाद के साथ मिलकर लूट की झूठी कहानी को रचा था। इस झूठी लूट की कहानी को रच कर किसान और उसका दामाद कर्जदारों से छुटकारा पाना चाहते थे। वही पुलिस ने इस झूठी कहानी की वारदात में उपयोग किया गया कट्टा और एक जिंदा कारतूस जप्त कर घायल किसान के दामाद को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पुलिस अब किसान और उसके दामाद के खिलाफ कार्रवाई में जुट गई है।
दरअसल ग्वालियर देहात ग्राम रिछारी के रहने वाले 48 साल के हरिसिंह रावत ने पुलिस को बताया था कि वहां 6 जनवरी 2025 के दिन डबरा के आड़तिया चम्पा सेठ से धान बेचने के बाद 2 लाख 50 हजार रुपए लेकर बाइक से रवाना हुआ था और डबरा से भितरवार होते हुए शिवपुरी जा रहा था। जब बाहर भितरवार थाना क्षेत्र के चकमियांपुर गाँव के थोड़ा दूर ही पहुँचा तो एक बाइक से आए दो बदमाशों ने उसे घेर लिया और पैर में गोली मारकर उसके पास रखें ढाई लाख रुपए लूट कर फरार हो गए। इसके बाद पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराकर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश में जुट गई थी। तभी पुलिस ने किसान को गोली मारकर लूट की घटना की जांच पड़ताल की तो पुलिस डबरा के आडतियां के पास पूछताछ करने पहुंची जहां पुलिस को हैरान कर देने वाला जवाब मिला।
आडतियां चम्पा सेठ ने पुलिस को बताया कि घटना वाले दिन हरीसिंह रावत न तो डबरा आया था और न ही चम्पा आड़तिया द्वारा उसे कोई रूपया दिया गया था। जब पुलिस ने फिर से घटनास्थल पहुंचकर बारीकी से तस्दीक की तो पता चला कि घटना वाले दिन किसान हरिसिंह रावत करियावटी तक गया था। जिससे वहां और आगे नहीं गया और वहां से वापस लौट आया था। पुलिस ने लगभग इस लूट की कहानी से पर्दा उठा लिया था और घायल हरि सिंह रावत से सख्ती से पूछताछ करने पर उसने भी पुलिस को बताया कि उसके ऊपर ज्यादा लोगो का कर्जा होने के कारण भाई मोहन सिंह से दामाद मंजेश रावत निवासी शिवपुरी के साथ मिलकर गोली मारकर लूट की झूठी कहानी रची थी। जिससे लोगों को रूपया वापस नहीं देना न पड़े। जिसे लेकर दामाद मंजेश से खुद के पैर में 315 बोर के अवैध कट्टे से गोली पढ़वाई थी। इस बात का खुलासा हो जाने के बाद घायल किसान के दामाद मंजेश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और उसके निशान देही पर घटना में उपयोग किया गया कट्टा और बाइक भी जप्त कर ली।/ फिलहाल पुलिस ने इस साजिश को रचने वाले किसान और उसके दामाद के खिलाफ मामला दर्ज कर उन दोनों को फरियादी से आरोपी बनाया है। और उनके खिलाफ कार्रवाई में जुट गई है।