ग्वालियर में एक एसएएफ के सिपाही ने खुदकुशी कर ली। जवान ने जहर खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। बताया जा रहा है कि सिपाही, विभागीय शिकायतों के चलते निलंबित था। घटना के बाद हड़कंप मच गया। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर जांच शुरू कर दी है। दरअसल ग्वालियर के गिरवाई थाना क्षेत्र सिकंदर कंपू इलाके के रहने वाले सिपाही देवेंद्र सिंह SAF की 14वीं बटालियन पदस्थ थे लेकिन विभागीय शिकायतों के चलते वह निलंबित थे। इस बीच SAF सिपाही देवेंद्र बुधवार की शाम अपने घर पहुचे और कमरे में जा कर जहर खा लिया। जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद परिवार के लोगों ने उन्हें आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया था।
जहां इलाज के दौरान सिपाही देवेंद्र सिंह की मौत हो गई। घटना के बाद SAF बटालियन में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। हालांकि कि सिपाही देवेंद्र ने आत्महत्या क्यों की है, इसका कारण अज्ञात है। फिलहाल गिरवाई थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीएम रिपोर्ट परिवार के लोगों के बयान और जांच के बाद ही इस पूरे मामले का खुलासा हो सकेगा।