बाँधवगढ़ टाईगर रिज़र्व में 10 हाथियों की मौत का मामले में आए दिन नए तथ्य सामने आ रहे है। कई वीडियो भी वायरल हो रहे है।दावा किया जा रहा है। की जो वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।यह उन्ही हाथियों का झुंड है,जिनकी 29 अक्टूबर से 31 अक्टूबर के बीच सलखनिया गाँव के पास मौत हुई है।वायरल वीडियो में हाथियों का झुंड चिहाड़ते हुए आगे बढ़ रहा है।
देखिए वायरल वीडियो
वाइल्ड लाइफ एक्सपर्ट बताते है कि हाथियों का झुंड अगर किसी समस्या में होता है या झुंड का कोई सदस्य समस्या में हो या झुंड के हाथी शावक रास्ता बदल लेते पर उन्हें आगाह करने के लिए हाथी चिहाड़ते है।वायरल वीडियो में हाथी क्यों चिहाड़ रहे है यह तो जांच का विषय है। बमेरा निवासी एक ग्रामीण ने नाम सार्वजनिक नही किए जाने की शर्त लर बताया कि 28 अक्टूबर की रात 8 बजे जब ये हाथी बमेरा गाँव के पास थे उसके बाद इनकी मौजूदगी देर रात तक पास के लोकेशन में बनी रही उसी दौरान सोशल मीडिया के माध्यम से पता चला कि सलखनिया के पास भी कुछ हाथियो का झुंड मौजूद है। इसलिए यह नही कहा जा सकता कि वायरल वीडियो में जो हाथियों का झुंड दिखाई दे रहा है यह वही झुंड है जिनकी 3 दिनों के अंदर मौत हुई है।
लेकिन यदि इसी हाथी के झुंड की मौत अगर सलखनिया में हुई है।तो तमाम जाँच रिपोर्ट पर बड़े प्रश्नचिन्ह खड़े होते दिखाई दे रहे है।