3 वर्ष के मासूम की कुएँ में डूबने से हुई मौत का मामला मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के अजयगढ़ थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत जैतूपुर में 3 वर्षीय बालक आदर्श पटेल पिता अखिलेश पटेल की कुएं में गिरकर मौत होने का मामला सामने आया है। बताया गया है कुआं पानी से लबालब भरा हुआ था जिससे गहराई पर जाकर तलाश करना मुश्किल हो रहा है।
3 वर्ष के मासूम की कुएँ में डूबने से हुई मौत SDERF ने किया रेस्क्यू
SDERF की मदद से निकला शव
ऐसे में ग्रामीण कांटा डालकर बालक को तलाश करते रहे। सूचना मिलते ही अजयगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और होमगार्ड एसडीईआरएफ कंट्रोल रूम पर सूचना दी गई। फिलहाल बालक के शव को कुएं से बाहर निकाल लिया गया है।
खेल-खेल में गई जान
घटना के संबंध में बताया गया है आदर्श पटेल पिता अखिलेश पटेल निवासी महुरछा जिला बांदा यूपी अपनी मां के साथ मौसी के घर आया हुआ था जहां गांव के कुछ बच्चों के साथ खेलते हुए कुआं के पास पहुंच गया जहां पास में ही बंदर उछल कूद कर रहे थे कुछ बच्चे बंदरों को पत्थर मारते हुए खदेड़ने लगे लौट कर देखा तो आदर्श कुएं के पास नहीं दिखा जिसकी सूचना परिवार के लोगों को दी गई काफी तलाश करने के बाद भी कहीं कुछ पता नहीं चला जिसके बाद परिवार के लोग कुआं में बच्चे के गिरने की आशंका से तलाश कर रहे हैं और जब कुएं को खाली किया गया तब बालक की लाश मिली।