फिल्मी अंदाज में ग्वालियर में एक बारात में बग्घी पर बैठे दूल्हे पर फायरिंग करने वाले बाइक सवार दोनों बदमाशों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने बताया है कि बदला लेने की नीयत से उन्होंने दूल्हे पर फायरिंग की थी। क्योंकि वे दुल्हन की शादी से नाखुश थे। पुलिस का दावा है कि आरोपी पूर्व में भी युवती को परेशान करते थे। इसी वजह से दुल्हन के पिता ने एक बार अंकित शर्मा नामक आरोपी की पिटाई भी की थी। फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है
दरअसल ग्वालियर के जनकगंज थाना क्षेत्र के ढोली बुआ का पुल स्थित लोहागढ़ पर रहने वाले सचिन पांडे की 22 नवंबर को शादी थी। सचिन जब दुल्हा बनकर बग्गी में बैठ कर अपनी बारात ले जा रहा था। तभी लेडीज पार्क के समीप स्थित नाग देवता मंदिर के पास दो नकाबपोश बदमाश बिना नंबर प्लेट की बुलेट बाइक सवार होकर आए और सचिन पांडे के ऊपर फायरिंग कर दी थी।
बदमाशों को फायर करता देख सचिन ने झुककर अपनी जान बचाई थी। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी। बताया गया है कि एक फायर करने के बाद आरोपी फरार हो गए थे। बाद में बारातियों की सुरक्षा में दूल्हे सचिन को हरेशिव गार्डन स्थित शादी स्थल पहुंचाया गया था। घटना के 9 दिन बाद सचिन के पिता सतीश पांडे सीसीटीवी फुटेज लेकर जनकगंज थाना पहुचे थे और उन्होंने आरोप लगाते हुए बताया था कि दुल्हन पक्ष डबरा का रहने वाला है और वहीं के रहने वाले अंकित शर्मा नामक युवक और उसके एक अन्य साथी उनके बेटे सचिन पर जान से मारने की नीयत से फायर किया था।
इस मामले में सतीश पांडे की फरियाद पर पुलिस ने अंकित शर्मा और उसके एक अन्य साथी पर केस दर्ज किया था। बताया गया था कि कुछ दिनों पहले अंकित शर्मा का दुल्हन के पिता से विवाद हुआ था। इसी के बाद पुलिस अंकित और उसके साथी की तलाश में जुट गई थी। शुक्रवार को पुलिस को पता चला कि अंकित को पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास देखा गया है। इसी सूचना पर घेराबंदी करके पुलिस ने अंकित को दबोच लिया। अंकित से जब वारदात में इस्तेमाल कट्टे के बारे में पूछा गया तो उसने बताया कि कट्टा उसके दोस्त वरुण शर्मा के पास है, जो झांसी रोड बस स्टैंड के पास खड़ा है।
इसके बाद पुलिस ने वरुण को भी अंकित के बताए स्थान से पकड़ लिया। साथ ही वरुण की निशानदेही पर कट्टा बरामद कर लिया। प्रारंभिक पूछताछ में पुलिस को पता चला है कि अंकित और वरुण पूर्व में भी दुल्हन को परेशान करते थे। यही वजह है कि एक बार पर दुल्हन के पिता ने अंकित की पिटाई भी लगाई थी। यही वजह है कि अंकित और वरुण दुल्हन की शादी से नाखुश थे और बदला लेने की नीयत से अंकित ने अपने साथी वरुण के साथ मिलकर दूल्हे सचिन पर फायर किया था। फिलहाल दोनों आरोपी पुलिस के शिकंजे में हैं और पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।