Home अपना प्रदेश नेशनल न्यूज बिजनेस लाइफ स्टाइल टेक न्यूज़ जॉब/वेकैंसीक कृषि ट्रेंडिंग न्यूज़ राशिफल ई-पेपर

PM मोदी को लेकर यह क्या कह दिया केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का बड़ा बयान,पीएम मोदी को कुवैत का सर्वोच्च्य सम्मान मिलने पर सिंधिया ने कहा, कुवैत सरकार की तरफ से प्रधानमंत्री जी को जो मान सम्मान मिला है, वह केवल प्रधानमंत्री जी ...

Vikas Gupta

Published on:

PM मोदी को लेकर यह क्या कह दिया केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का बड़ा बयान,पीएम मोदी को कुवैत का सर्वोच्च्य सम्मान मिलने पर सिंधिया ने कहा,
कुवैत सरकार की तरफ से प्रधानमंत्री जी को जो मान सम्मान मिला है,
वह केवल प्रधानमंत्री जी को नहीं,
लेकिन पूरे भारत वर्ष को सम्मान मिला है,
प्रधानमंत्री जी ने सदैव ये माना है,
कि वे भारत के प्रधान सेवक हैं प्रधान रक्षक हैं,
मैं दिल की गहराइयों से कुवैत सरकार को धन्यवाद अर्पण करना चाहता हूं,
और एक भारतीय नागरिक होने के नाते गर्व महसूस करता हूं,
कि हमारे देश के पंत प्रधान को इस अवार्ड से नवाजा गया है,
और ये सभी देशवासियों के लिए गर्व का विषय है,

25 दिसंबर को अटल जी के जन्मदिन पर प्रधानमंत्री जी के खजराओ आने को लेकर सिंधिया ने कहा, बहुत बड़ी सौगात है,

RNVLive

42 हजार करोड़ रुपए की सौगात है,

जो उत्तर प्रदेश के नौ जिले और मध्य प्रदेश के आठ जिलों को प्रभावित करेगी।

हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण इसलिए भी है,

क्योंकि शिवपुरी जिला इससे बहुत प्रभावित होगा,हमारे शिवपुरी जिले में सिंचाई के साधन इस योजना के तहत बहुत बढ़ेंगे,और वही मैं हमारे प्रधानमंत्री जी को, मुख्यमंत्री जी को, राजस्थान के मुख्यमंत्री जी को भी धन्यवाद देना चाहता हूं,

कि पार्वती लिंक योजना के आधार पर चंबल पार्वती लिंक योजना के भी आधार पर हमारे आठों जिलों को बहुत योजनाएं और बहुत सिंचाई मिलेगी,और प्रधानमंत्री जी और मुख्यमंत्री जी को दिल की गहराइयों से बहुत बहुत धन्यवाद

for more updates subscribe our channel

Subscribe
Follow us on

Related news

Leave a Comment