मध्यप्रदेश के आदिवासी जिला डिंडोरी में अखिल भारतीय किन्नर सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा हैं। यह सम्मलेन महा मंगला मुखी अखिल भारतीय किन्नर सम्मेलन के बैनर तले किया जा रहा है। इस किन्नर सम्मेलन में बड़ी संख्या में देशभर से किन्नर डिंडोरी पहुँचे है।
यह आयोजन डिंडोरी बायपास मार्ग पर दरबार ढाबा में 8 नवंबर से शुरू किया गया ,15 नवंबर को किन्नरों के द्वारा नर्मदा घाट पहुँचकर माँ नर्मदा में सोने का हार चढ़ाया गया,चुनरी चढ़ाई गई,11 किलो का घंटा चढ़ाया गया ताकि उनकी मनोकामना पूरी हो। इसके बाद कलश में नर्मदा जल लेकर नगर में किन्नरों के द्वारा शोभायात्रा निकाली गई। डिंडोरी की हाजी किन्नर नाजनी नायक ने मध्यप्रदेश सरकार से भूमि की मांग की ताकि धर्मशाला बनवाकर उसमें किन्नर सम्मलेन कराया जा सके,नाजनी ने कहा अगर सरकार चाहे तो हर जिले में भूमि किन्नरों को दी जाए।
डिंडोरी नगर में किन्नरों के द्वारा निकाली गई शोभायात्रा में नगरवासियों ने भी किन्नरों का जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। नाजनी मौसी को भारत माता चौक में फूलों से तौला गया,आगे चांदी का मुकुट पहनाया गया। वही देश के कोने कोने से आई किन्नरों ने शोभायात्रा के दौरान जमकर नृत्य कर अपनी खुशी जाहिर की। अलग अलग प्रदेशो से आई किन्नरों ने डिंडोरी के आयोजन की तारीफ करते हुए नगरवासियों द्वारा स्वागत सत्कार की जमकर सराहना की और कहा कि डिंडोरी के लोग खूब खुश रहे,यहाँ अमन चैन और तरक्की हो।