Home अपना प्रदेश नेशनल न्यूज बिजनेस लाइफ स्टाइल टेक न्यूज़ जॉब/वेकैंसीक कृषि ट्रेंडिंग न्यूज़ राशिफल ई-पेपर

Viral Vedio : आदिवासी से JE ने वसूले 8 हजार आउटसोर्स कर्मचारी ने बना लिया वीडियो

क्षमता से अधिक बिजली उपयोग करने के नाम पर आदिवासी उपभोक्ता से MPEB के JE ने डरा धमका कर ऐंठे हजारों, JE का उपभोक्ता से पैसा लेने का वीडियो हुआ वायरल। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज ...

Manoj Awasthi

Published on:

क्षमता से अधिक बिजली उपयोग करने के नाम पर आदिवासी उपभोक्ता से MPEB के JE ने डरा धमका कर ऐंठे हजारों, JE का उपभोक्ता से पैसा लेने का वीडियो हुआ वायरल।

RNVLive

आदिवासी बाहुल्य शहडोल जिले में आदिवासियों से अधिक बिजली उपयोग करने के नाम पर MPEB के अधिकारियों द्वारा कार्यवाही के नाम पर डरा धमका कर जबरन पैसा ऐंठने के लगातार मामले
सामने आ रहे है ।

ऐसा ही एक मामला जिले के म.प्र पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी प्राइवेट लिमिटेड धनपुरी के ग्राम बंडी से सामने आया है जहा धनपुरी बिजली विभाग के JE साहब एक आदिवासी उपभोक्ता से क्षमता से अधिक बिजली उपयोग करने पर कार्यवाही के नाम पर 8 हजार ले लिए, JE साहब के पैसा लेने का वीडियो सोशल मीडिया में हुआ वायरल, यह वायरल वीडियो कुछ दिन पुराना बताया जा रहा है, इस वायरल वीडियो की चौपाल से भोपाल पुष्टि नहीं करता है।

म.प्र पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी प्राइवेट लिमिटेड धनपुरी में पदस्थ JE सुखबदन विश्वकर्मा का उपभोक्ता से पैसा लेने का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा , इस वायरल वीडियो में किस तरह से जेई साहब उपभोक्ता के घर जाकर अधिक बिजली उपयोग करने पर आदिवासी उपभोक्ता पर कार्यवाही न करने के एवज में पहले 15 हजार रु की मांग की जब उपभोक्ता व उसकी पत्नी हाथ जोड़कर मिन्नत करते हुए 5 हजार रु दिया तो जेई साहब कम से कम 10 हजार रु देने की बात कहते हुए नाराज होकर अपने शासकीय चार पहिया वाहन में जाकर बैठ गए , जेई साहब को नाराज होता देख उपभोक्ता कार्यवाही से बचने के लिए डर के कुछ और पैसा जोड़कर जेई साहब को उनके वाहन में दिया तब जाकर जेई साहब का गुस्सा शांत हुआ और वो इस पर भार बढ़ाने की बात कहते हुए निकल गए ,लेकिन साहब को यह नहीं पता था कि तीसरी आंख उनकी अब हरकतों में अपनी नजर बनाए हुए है, जेई साहब की हर हरकत वहा मौजूद MPEB आऊट सोर्स एक कर्मचारी के मोबाइल में कैद हो रही थी, जो अब सोसल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही है। यह वायरल वीडियो कुछ दिन पुराना बताया जा रहा है।

वही इस पूरे मामले में पैसा के लेनदेन के आरोपों में घिरे धनपुरी MPEB के JE सुखबदन विश्वकर्मा का कहना है कि उनके उपर पैसों के लेनदेन का आरोप निराधार है उन्होंने कोई पैसा नहीं लिया यह षड्यंत पूर्वक उन्हें फसाने का प्रयास किया गया है उनकी छवि धूमिल करने के उद्देश्य से , इस मामले की जांच उनके विभाग की विजलेंस टीम रही है।

for more updates subscribe our channel

Subscribe
Follow us on

Related news

Leave a Comment