Home अपना प्रदेश नेशनल न्यूज बिजनेस लाइफ स्टाइल टेक न्यूज़ जॉब/वेकैंसीक कृषि ट्रेंडिंग न्यूज़ राशिफल ई-पेपर

पुलिस वाले जीजा साले की शादी में हर्ष फायर करते हुए वीडियो वायरल

दबदबा था दबदबा है दबदबा बना रहेगा… साले की शादी में पुलिस वाले जीजा ने किया हवाई फायर, वीडियो हुआ वायरल। सतना में साले की शादी में पुलिस वाले जीजा जी ने ऐसा काम कर ...

Manoj Awasthi

Published on:

दबदबा था दबदबा है दबदबा बना रहेगा… साले की शादी में पुलिस वाले जीजा ने किया हवाई फायर, वीडियो हुआ वायरल।

सतना में साले की शादी में पुलिस वाले जीजा जी ने ऐसा काम कर दिया की सोशल मीडिया में वायरल हो गया। उन्होंने, साले की शादी में ‘विरोधी के कनपटी पे कट्टा तना रहेगा, दबदबा है दबदबा बना रहेगा’ गाने पर हर्ष फायरिंग की।

RNVLive

वायरल वीडियो कोटर थाना में पदस्थ कॉन्स्टेबल दिलीप तिवारी का बताया जा रहा है। वह अपने साले की शादी में बंदूक से ताबड़तोड़ फायरिंग करते नजर आ रहे हैं। दरअसल, सतना जिले के कोटर थाने में पदस्थ हेड कॉन्स्टेबल दिलीप तिवारी के साले की शादी 26 नवंबर को थी। बारात सतना के बगहा से रीवा के लिए निकली थी। रीवा में दूल्हे की बारात जब दरवाजे तक पहुंचने वाली थी इसी दौरान पुलिसकर्मी ने अपनी लाइसेंसी राइफल से धायं धायं फायर किए। साले की शादी की खुशी में वह नियम कायदे भी भूल गए। नियमों को ताक में रख एक नाबालिग बच्चों से ही राइफल चलवाते हुए दिखाई दे रहे हैं।

हेड कॉन्स्टेबल बारात में जोश-जोश में यह भूल गए की ये कानून के रक्षक है और साले की शादी में हर्ष हर्ष फायरिंग कर धायं धायं करने लगे। अब यह वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।

for more updates subscribe our channel

Subscribe
Follow us on

Related news

Leave a Comment