विज्ञापन

,

जिंदा कारतूस व कट्‌टा के साथ शातिर बदमाश गिरफ्तार

—Advertisement—

ग्वालियर पुलिस ने शातिर बदमाश और लुटेरे को गिरफ्तार किया है आरोपी पर पूर्व से एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। बदमाश की घेराबंदी के लिए जब पुलिस पहुंची तो वह गांव की पहाड़िया पर चढ़ गया। जब पुलिस उसके पीछे पहाड़ पर चढ़ रही थी तभी बदमाश का पैर फिसला और वह लुढ़कते हुए नीचे आ गया।

पुलिस ने बदमाश को पकड़कर तलाश ली तो एक जिंदा कारतूस व कट्‌टा बरामद हुआ है। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। दरअसल हस्तिनापुर थाना क्षेत्र में बीते रोज एक युवक की एक बदमाश ने मारपीट कर दी। सूचना मिलते ही हस्तिनापुर थाना पुलिस मारपीट करने वाले की तलाश में पहुंची और उसकी छानबीन शुरू कर दी।

जब पुलिस आरोपी को तलाश रही थी कि तभी एक युवक वहा से भागने लगा। शंका होने पर पुलिस ने उसका पीछा किया तो संदेही युवक पहाड़ पर चढ़ गया और पुलिस भी उसका पीछा करते हुए पहाड़ पर चढ़ी तो युवक का संतुलन बिगड़ गया। पुलिस को पीछा आते देख युवक ने जल्दबाजी में भागने का प्रयास किया और फिसलकर नीचे आ गिरा। उसके आधे ही रास्ते में पुलिस ने पकड़ लिया है।

पुलिस ने भाग रहे युवक को पकड़कर उसकी तलाशी ली तो उसके पास से एक कट्टा और कारतूस बरामद हुए। पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर पड़ताल की तो पता चला कि वह बिलारा निवासी प्रमोद जाट पुत्र कृष्णपाल है। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

बीते दशक से सामाजिक सरोकार की पत्रकारिता कर रहा हूं। देश के कई जाने-माने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संस्थान में काम कर चुका हूं। वर्तमान में नेटवर्क10 में ग्वालियर में काम कर रहा हूं। डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से आप तक त्वरित और तथ्यपरक खबर पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हूं।…. और पढ़ें

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp