विज्ञापन

Devas में सुबह से बेमौसम बारिश ने किसानों की बढ़ाई चिंता

—Advertisement—

देवास सुबह 5:00 से हो रही बूंदाबांदी मौसम में बदलाव किसान के चेहरे पर चिंता की लकीर किसने की गेहूं एवं चने की फसल कट कर खेत में पड़ी है
आज सुबह 5:00 से हो रही बूंदाबांदी किसान परेशान अन्नदाताका कहना है बूंदाबांदी से फसलों को काफी नुकसान है जो फसल खेत में कटी हुई पड़ी है एवं जो खेत में तैयार फसल खड़ी है बूंदाबांदी ज्यादा होती है तो बहुत ज्यादा नुकसान हो जाएगा फिलहाल इतनी सुबह नौकर भी नहीं आते परिवार के लोग ही लगे हैं।

कटी हुई फसल को इकट्ठा करने में वहीं दूसरे खेत में लहसुन को जल्दी-जल्दी खेत से बाहर निकलते किसान सुबह 6:00 बजे से मजदूरों को खेत में लेकर आए महिलाएं मजदूर सुबह से हो रही बूंदाबांदी मावठे को देखते हुए किसान परेशान किसानों का कहना है अगर ज्यादा बूंदाबांदी हुई तो लहसुन की फसल भी खेत में खराब हो जाएगी सुबह से ही एक दर्जन मजदूर लेसन की फसल को खेत से निकलते हुए।

"चौपाल से भोपाल" डिजिटल न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से हम आपके तक छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबर सही, सटीक और प्रमाणिक तथ्यों के साथ पहुँचा रहे हैं। हमारा उद्देश्य है कि हर खबर बिना तोड़-मरोड़ के, निष्पक्ष रूप से, सीधे आपके सामने पहुंचे—चाहे वह आपके गांव की हो या देश की राजधानी की।…. और पढ़ें

Related News