विज्ञापन

,

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बजट को लेकर ये क्या कहा ग्वालियर में 

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बजट को लेकर ये क्या कहा ग्वालियर में 

—Advertisement—

ग्वालियर पहुंचे केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का बजट को लेकर बयान देते हुए कहा है। कि ये देश की 140 करोड़ जनता का बजट है सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, उस मंत्र को साकार किया गया है,और समाज के हर वर्ग को इसमें प्राथमिकता दी गई है, लेकिन मैं विशेष रूप से प्रधानमंत्री जी का और वित्त मंत्री जी का आभार व्यक्त करता हूं.

कृषि और ग्रामीण विकास के लिए बजट में अब तक का सबसे बड़ा आवंटन किया गया है एक तरफ किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड पर 3 के बजाय 5 लाख रुपए तक का सस्ती ब्याज दरों पर ऋण मिलेगा इससे खेती में निवेश करने की उनकी क्षमता बढ़ेगी और वो हार्टिकल्चर जैसी फसलों की तरफ आकर्षित होंगे कृषि का विविधीकरण भी होगा दूसरी तरफ वो जिले जिनमें उत्पादकता कम थी वहां उत्पादकता बढ़ाने के लिए विशेष प्रयत्न किए जाएंगे और ग्रामीण विकास में गांव स्वावलंबी बने और गांव का हर व्यक्ति आजीविका से जुड़े एम एफ ग्रुप के माध्यम से माताएं – बहनें जुड़ रही हैं, लेकिन योजनाओं का कन्वर्जेंस करके कोई भी गरीब गांव में ना रहे, इसके लिए गरीबी मुक्त गांव बनाने की संकल्पता इस बजट में की गई है। इस बात को विस्तार से कल मैने बताया था ये बजट आत्म निर्भर भारत के निर्माण का बजट है समृद्ध और सम्पन्न भारत के निर्माण का बजट है,

किसान हों, युवा हों, माताएं बहनें हों, मध्यम वर्ग हो या गरीब हो सबके कल्याण का एक नया मार्ग प्रशस्त करेगा, प्रधानमंत्री जी को और वित्त मंत्री जी को बहुत बहुत धन्यवाद, इस बजट में मध्य प्रदेश के लिए काफी कुछ है। राहुल गांधी के बजट को लेकर किए गए गोली के घाव पर बैंडेज लगाने वाले तंज पर शिवराज सिंह चौहान ने पलटवार किया है और कहा कि वो नहीं बोलते कोई उनके लिए लिखता है कि क्या बोलें अब बजट का गोली के घाव से क्या लेना देना भाई बजट तो बजट है अब आप देखो पचास लाख करोड़ का बजट आया है और मध्यम वर्ग को तो इतनी बड़ी राहत दी है कि 12 लाख रुपए की इनकम तक के लिए अब कोई टैक्स देना ही नहीं पड़ेगा लेकिन उनको तो ना जनता से लेना देना है। ना बजट जानते हैं उनको तो बस केवल विरोध करना है वो बजट को जनता और देश की दृष्टि से देखें। राहुल गांधी के सरकार को विचारों से दिवालिया बताने के आरोप पर शिवराज सिंह चौहान ने कहा जो वो कह रहे हैं उन पर ही लागू हो रहा है। वही दिल्ली चुनाव को लेकर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा की भारतीय जनता पार्टी महाविजय प्राप्त करने जा रही है। विपक्ष द्वारा कुंभ में मृतकों के आंकड़े छुपाए जाने के आरोप पर शिवराज सिंह चौहान बोले अपनी बात उन्होंने बताई है।

बीते दशक से सामाजिक सरोकार की पत्रकारिता कर रहा हूं। देश के कई जाने-माने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संस्थान में काम कर चुका हूं। वर्तमान में नेटवर्क10 में ग्वालियर में काम कर रहा हूं। डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से आप तक त्वरित और तथ्यपरक खबर पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हूं।…. और पढ़ें

Related News