विश्व आदिवासी दिवस एवं भारत छोड़ो आंदोलन की वर्षगांठ पर उमरिया कांग्रेस का संयुक्त आयोजन

उमरिया। जिला कांग्रेस कमेटी ने शनिवार सुबह स्थानीय गांधी चौक में विश्व आदिवासी दिवस एवं भारत छोड़ो आंदोलन की वर्षगांठ ... .

---Advertisement---

उमरिया। जिला कांग्रेस कमेटी ने शनिवार सुबह स्थानीय गांधी चौक में विश्व आदिवासी दिवस एवं भारत छोड़ो आंदोलन की वर्षगांठ का संयुक्त आयोजन किया। इस अवसर पर आदिवासी हितों और देश की आजादी के लिए संघर्ष करने वाले महान स्वतंत्रता सेनानियों—बिरसा मुंडा, शंकर शाह, रघुनाथ शाह, टांट्या भील—तथा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान एवं पुष्पांजलि के साथ हुई।

जिला कांग्रेस अध्यक्ष अजय सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि आदिवासी समाज ने भारत की स्वतंत्रता संग्राम में अमूल्य योगदान दिया है, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि भारत छोड़ो आंदोलन ने अंग्रेजी शासन की जड़ों को हिला दिया था और आज हमें उसी एकता और संघर्ष की भावना को जीवित रखना होगा। वक्ताओं ने आदिवासी समाज के अधिकार, संस्कृति और सम्मान की रक्षा के लिए निरंतर संघर्ष करने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम में पंडित राजेश शर्मा, ठाकुर दास सचदेव, अमृत लाल यादव, त्रिभुवन प्रताप सिंह, सुखराज सिंह, मयंक सिंह, रघुनाथ सोनी, अशोक गोटिया, शिशुपाल यादव, संतोष सिंह, इंजीनियर विजय कोल, राजीव सिंह, निरंजन प्रताप सिंह, मो. आजाद, ओमप्रकाश सोनी, मुकेश सिंह, संजय पांडे, श्रीमती सकुंतला धुर्वे, सोम चंद्र वर्मा, अयाज खान, करण सिंह, जग्गी कोरी, प्रहलाद यादव, संदीप यादव, शिव शर्मा, धनी लाल राठौर, लक्ष्मी गुप्ता सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

वक्ताओं ने कहा कि आदिवासी दिवस केवल एक उत्सव नहीं, बल्कि उन बलिदानों को याद करने का अवसर है, जिनकी वजह से आज हम स्वतंत्र भारत में सांस ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज भी आदिवासी समाज को शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और सांस्कृतिक पहचान के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है, और यह जिम्मेदारी हम सबकी है कि उनके अधिकार सुरक्षित रहें।

Sanjay Vishwakarma

"खबर वह है जिसे कोई दबाना चाहे, बाकी सब विज्ञापन है।" आम आदमी की आवाज़ को ताक़त देना ही हमारा उद्देश्य है। अगर आपके आसपास भ्रष्टाचार, अपराध, शोषण या कोई अन्य महत्वपूर्ण घटना हो रही है, तो हमें तुरंत कॉल करें या वीडियो/फोटो भेजें। हमारा नंबर है 09425184353। आपकी पहचान और नाम पूरी तरह गोपनीय रखे जाएंगे। आपकी दी गई सूचना बदलाव की शुरुआत बन सकती है।

Follow Us On