ग्वालियर में ऑटो से कोचिंग जाते जाते ऑटो चालक को दिल दे बैठी छात्रा के साथ ऑटो चालक ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है। घटना हजीरा थाना क्षेत्र के चार शहर का नाका की है ऑटो चालक ने युवती को शादी का झांसा दिया था। वही पुलिस ने आरोपी ऑटो चालक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल ग्वालियर शहर मुरार के क्षेत्र में रहने वाली 19 साल की युवती छात्रा है और वहां कोचिंग जाने के लिए ऑटो का उपयोग करती थी। 2023 में उसने हजीरा थाना क्षेत्र के चार शहर का नाका में रहने वाले ऑटो चालक सुंदरम बाथम से उसकी पहचान हुई थी और छात्रा उसी के ऑटो से कोचिंग आती जाती था। इस दौरान ऑटो चालक ने छात्रा का मोबाइल नंबर ले लिया और उससे बातचीत करने लगा बातचीत करते-करते दोनों के बीच प्रेम होने पर नजदीकियां बढ़ गई। इसके बाद ऑटो चालक उसे चार शहर का नाका में ले गया। जहां उसके साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया और शोषण करने लगा और बाद में उससे शादी करने से मुकर गया। प्रेमी के द्वारा धोखा मिला तो छात्रा थाने पहुंची और उसके खिलाफ शिकायत की। वहीं पुलिस ने छात्रा की शिकायत पर तत्काल कार्रवाई करते हुए ऑटो चालक को धर दबोच लिया जहां उसके खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया और अब जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है।