नौरोजाबाद में देर रात कार जलकर हुई खाक 3 दिनों में जिले की दूसरी बड़ी घटना

उमरिया जिले में बीते 3 दिनों के भीतर दो वाहन जलकर खाक हो गए है।ग्राम बड़छड़ की घटना में बोलेरो ... .

नौरोजाबाद में देर रात कार जलकर हुई खाक 3 दिनों में जिले की दूसरी बड़ी घटना
---Advertisement---

उमरिया जिले में बीते 3 दिनों के भीतर दो वाहन जलकर खाक हो गए है।ग्राम बड़छड़ की घटना में बोलेरो को दिनदहाड़े जलाने वालो पर पुलिस कड़ी कार्यवाही कर रही है लेकिन 3 दिन के भीतर ही नौरोजाबाद थानांतर्गत नगरीय नगरीय क्षेत्र के वार्ड नम्बर 10 में 21 और 22 अगस्त की दरमियानी रात लगभग 2:30 पर आर्टिगा कार कुछ ही मिनटों में जलकर खाक हो गई है। कार मालिक के द्वारा अज्ञात शरारती तत्वों पर आशंका जताई गई है।

घटना की जानकारी देते हुए कार मालिक विपिन सिंह बघेल ने बताया कि रात 2 :30 बजे उनकी कार के बगल में उनके पड़ोसी सूरज दाहिया की कार खड़ी हुई थी।उन्होने बताया कि आपकी आर्टिगा कार में आग लगी हुई है।उन्होंने अपनी कार को तत्काल बगल से हटाया नही तो पड़ोसी सूरज दाहिया की कार का भी यही हाल होता।

विपिन सिंह बघेल ने आगे कहा कार के पास जब मैं पहुचा तब तक कार पूरी तरह से जलचुकी थी।मुझे आशंका है कि कार में पेट्रोल डालकर आग लगाई गई है।मैं माँग करता हूँ कि इस घटना की फोरेंसिक जांच की जाए।

वही इस मामले में जब नौरोजाबाद टीआई बालेंद्र शर्मा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके ओर रवाना की गई थी।मामले में देर रात ही आगजनी के मामले में कायमी कर ली गई है।मामले की जाँच जारी है।

गौरतलब है कि 20 अगस्त की दोपहर 12 बजे के आसपास इंदवार थानांतर्गत अमरपुर चौकी क्षेत्र के ग्राम मुड़गुड़ी में कुछ दबंगों ने जमीनी विवाद को लेकर पीड़ित की बोलेरो वाहन में दिनदहाड़े आग लगा दी थी।उक्त मामले में एसपी उमरिया आईपीएस निवेदिता नायडू के निर्देशन में FSL टीम ने 21 अगस्त को स्थल पर पहुँचकर विस्तृत जांच कर अपनी रिपोर्ट उमरिया पुलिस को सौंपी ही मामले में कार्यवाही जारी है।लेकिन 3 दिन के अंदर जिले में दूसरी घटना का होना जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है।देखने वाली बात यह होगी कि क्या यह घटना किसी शरारती तत्व ने की है या आग खुद ब खुद लगी है।लेकिन जानकारों का कहना है कि खड़ी कार में वो भी बारिश के मौसम में कार में आग खुद ब खुद लगाना सम्भव नही है।

Sanjay Vishwakarma

"खबर वह है जिसे कोई दबाना चाहे, बाकी सब विज्ञापन है।" आम आदमी की आवाज़ को ताक़त देना ही हमारा उद्देश्य है। अगर आपके आसपास भ्रष्टाचार, अपराध, शोषण या कोई अन्य महत्वपूर्ण घटना हो रही है, तो हमें तुरंत कॉल करें या वीडियो/फोटो भेजें। हमारा नंबर है 09425184353। आपकी पहचान और नाम पूरी तरह गोपनीय रखे जाएंगे। आपकी दी गई सूचना बदलाव की शुरुआत बन सकती है।

Follow Us On