Home अपना प्रदेश नेशनल न्यूज बिजनेस लाइफ स्टाइल टेक न्यूज़ जॉब/वेकैंसीक कृषि ट्रेंडिंग न्यूज़ राशिफल ई-पेपर

न घर के न घाट के दगाबाज नेता जी को जनता ने सिखाया सबक : कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार

लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस पार्टी को छोड़कर की भाजपा का दामन थामने वाले रामनिवास रावत वर्ष 2023 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस में रहते हुए जीत मिली थी। लेकिन रामनिवास रावत ने लोकसभा चुनाव ...

Vikas Gupta

Updated on:

न घर के न घाट के दगाबाज नेता जी को जनता ने सिखाया सबक : कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार

लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस पार्टी को छोड़कर की भाजपा का दामन थामने वाले रामनिवास रावत वर्ष 2023 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस में रहते हुए जीत मिली थी। लेकिन रामनिवास रावत ने लोकसभा चुनाव के पहले कांग्रेस छोड़कर के भाजपा का दामन थाम लिया था । भाजपा ने वन मंत्री बना दिया था,लेकिन रामनिवास रावत को कांग्रेस छोड़ना महंगा पड़ गया ।कुछ समय ही मंत्रीपद का सुख लेने के बाद में उन्हें विजयपुर में हुए उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार मुकेश मल्होत्रा के हाथों हार का सामना करना पड़ गया। प्रदेश के वन मंत्री रामनिवास रावत को कांग्रेस के उम्मीदवार मुकेश मल्होत्रा ने 6000 से अधिक वोटो से परास्त कर दिया।

RNVLive

प्रदेश की वन मंत्री रामनिवास रावत की करारी हार के बाद कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार के निवास पर जमकर पटाखे फोड़े गए और मिठाई खिलाकर खुशियां मनाई गईं। ग्वालियर के कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार का बड़ा बयान सामने आया है। उनका कहना है कि दगा किसी का सगा नहीं है न माने तो करके देख, विजयपुर से भाजपा प्रत्याशी रामनिवास रावत ने जिस तरह से कांग्रेस पार्टी के मान सम्मान से गद्दारी की उसका सबक विजयपुर की जनता ने उन्हें सिखाया है। 

न घर के न घाट के दगाबाज नेता जी को जनता ने सिखाया सबक : कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार

वहीं उनका यह भी कहना है की जनता ने लोकतंत्र में विश्वास जताते हुए कांग्रेस को समर्थन दिया है। यदि प्रशासन पुलिस गुंडे और अपराधी उनके साथ नहीं होते तो रामनिवास रावत 50000 वोटों से हारते। बता दें कि कांग्रेस विधायक सती सिकरवार का पूरा परिवार विजयपुर चुनाव में जी जान से लगा था उनके भाई पूर्व विधायक सत्यपाल सिंह सिकरवार भी उपचुनाव में पूरे समय डटे रहे।

10 हाथियो की मौत के पर सिर्फ ट्वीट

प्रदेश की वन मंत्री रहते हुए भी रामनिवास रावत ने अपने दायित्व का निर्वहन सही तरीके से नहीं किया। दरअसल वे उप चुनाव में लगे हुए थे इस दौरान बाँधवगढ़ टाईगर रिज़र्व में 29 अक्टूबर 2024 से 10 हाथियों की मौत का सिलसिला 31 अक्टूबर 2024 तक चला। लेकिन चुनाव में व्यस्त मंत्री जी ने सिर्फ ट्वीट करके अपने दायित्वों की इतिश्री कर ली थी। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में हुई 10 साथियों की मौत ने पूरे देश भर की मीडिया की सुर्खियां बटोरी लेकिन मंत्री जी चुनाव में इतने व्यस्त थे कि इस मामले से किनारा करके सिर्फ अपने चुनाव में व्यस्त रहे।

for more updates subscribe our channel

Subscribe
Follow us on

Related news

Leave a Comment