Home अपना प्रदेश नेशनल न्यूज बिजनेस लाइफ स्टाइल टेक न्यूज़ जॉब/वेकैंसीक कृषि ट्रेंडिंग न्यूज़ राशिफल ई-पेपर

जिला चिकित्सालय छतरपुर में भर्ती मरीज को भोपाल एयर एंबुलेंस से किया गया शिफ्ट 

पीएम श्री एयर एंबुलेंस सेवा आयुष्मान कार्डधारी मरीज के लिए बनी वरदान कलेक्टर के निर्देशन में जिले के पहले मरीज को मिला योजना का लाभ आकस्मिक स्थिति में तत्काल मरीज को खजुराहो से एयरलिफ्ट के ...

Kumar Narayanam

Published on:

  • पीएम श्री एयर एंबुलेंस सेवा आयुष्मान कार्डधारी मरीज के लिए बनी वरदान
  • कलेक्टर के निर्देशन में जिले के पहले मरीज को मिला योजना का लाभ
  • आकस्मिक स्थिति में तत्काल मरीज को खजुराहो से एयरलिफ्ट के किया गया
  • सरकार की महत्वाकांक्षी पीएम श्री एयर एंबुलेंस योजना गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों के लिए मील का पत्थर साबित हो रही है

पीएम श्री एयर एंबुलेंस सेवा आयुष्मान कार्डधारी मरीज के लिए वरदान साबित हो रही है। इससे मरीज को अति आकस्मिक स्थिति में और बेहतर उपचार के लिए रैफर होने में तत्काल मदद मिलती है और कम समय में मरीज को एयर एंबुलेंस के माध्यम से रैफर किया जाता है। कलेक्टर पार्थ जैसवाल के निर्देशन और अनुमति पर लवकुशनगर के ग्राम बछौन के मरीज को जिला अस्पताल से गंभीर अवस्था में खजुराहो से एयर एंबुलेंस के माध्यम से भोपाल रैफर किया गया। 

सीएमएचओ डॉ. आर.पी. गुप्ता ने बताया कि पी.एम.श्री एयर एम्बूलेंस सेवा से मरीज  सिद्ध गोपाल पिता दरबारी तिवारी आयु 35 वर्ष निवासी ग्राम बछौन को चिरायु मेडीकल कालेज भोपाल में भर्ती कराया गया है। संबधित मरीज को शुक्रवार को गंभीर अवस्था में खून की कमी एवं ब्लीडिंग पर रेक्टिम (रक्त स्त्राव) के कारण जिला चिकित्सालय छतरपुर में भर्ती कराया गया था। संबधित मरीज आयुष्मान कार्ड धारक है।आयुष्मान की पात्रता अनुसार उपचार हेतु पांच लाख की मुफ्त उपचार की सुविधा प्रदाय की जाती है। संबंधित मरीज को सिविल सर्जन एवं सर्जिकल विशेषज्ञ की अनुशंसा उपरांत शासन के नियम अनुसार उच्च स्वास्थ्य संस्थान में बेहतर एवं त्वरित इलाज हेतु निःशुल्क एयर एम्बुलेंस से खजुराहो से भोपाल भेजा गया एवं चिरायु मेडीकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। मरीज के परिजनों ने इस योजना के लिए सरकार का आभार जताया है।

for more updates subscribe our channel

Subscribe
Follow us on

Related news

Leave a Comment