ग्वालियर फैमिली प्लैनिंग एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया की कथित संस्था भारतीय परिवार नियोजन संघ के क्लीनिक पर छापा मारकर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने उसे सील करवा दिया है ।यहां जनरल क्लिनिक के स्थान पर पांच बिस्तरों के नर्सिंग होम को संचालित किया जा रहा था। जबकि क्लिनिक और नर्सिंग होम के संचालन के अलग-अलग नियम और औपचारिकताएं हैं।
सीएमएचओ डॉक्टर सचिन श्रीवास्तव को जानकारी मिली थी कि गोला का मंदिर क्षेत्र के पंडित विहार कॉलोनी में फैमिली प्लैनिंग एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया की शाखा में क्लीनिक के स्थान पर नर्सिंग होम का संचालन किया जा रहा है ।इस सूचना पर सीएमएचओ ने चिकित्सकों की एक टीम को मौके पर भेजा और वहां डॉक्टर दिव्या शर्मा सहित दो डॉक्टरों की तैनाती मिली। लेकिन वह क्लीनिक से नदारत थे ।
सीएमएचओ डॉक्टर सचिन श्रीवास्तव का कहना है कि नर्सिंग होम संचालन के नियम और शर्ते अलग हैं जबकि क्लीनिक के नियम शर्तें अलग हैं।यहां देखा गया था कि क्लीनिक के स्थान पर अस्पताल में पांच बेड अलग-अलग कमरों में डाले हुए थे ।वहां मौजूद लोगों ने भी कोई संतोषजनक जवाब टीम को नहीं दिया। इसके बाद टीम ने इस अवैध रूप से संचालित नर्सिंग होम को सील कर दिया। सीएमएचओ का कहना है कि फिलहाल फैमिली प्लैनिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया के स्थानीय जिम्मेदार लोगों को नोटिस जारी किए गए हैं। यदि नोटिस में उनका जवाब संतोषप्रद नहीं पाया जाता है तो उनके क्लीनिक का लाइसेंस भी निरस्त किया जाएगा।