Home अपना प्रदेश नेशनल न्यूज बिजनेस लाइफ स्टाइल टेक न्यूज़ जॉब/वेकैंसीक कृषि ट्रेंडिंग न्यूज़ राशिफल ई-पेपर

डोली उठने से पहले उठ गया जनाजा मंगेतर पर लगे प्रताड़ना के आरोप

ग्वालियर में एक 22 वर्षीय युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली सुसाइड से पहले उसने अपने मंगेतर को वीडियो कॉल किया और फिर गले में फंदा डाल लिया। घटना से घबराए मंगेतर ने तत्काल ...

Vikas Gupta

Published on:

ग्वालियर में एक 22 वर्षीय युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली सुसाइड से पहले उसने अपने मंगेतर को वीडियो कॉल किया और फिर गले में फंदा डाल लिया।

घटना से घबराए मंगेतर ने तत्काल मामले की जानकारी युवती के चचेरे भाई को दी, चचेरा भाई भी दौड़कर घर पहुंचा लेकिन तब तक युवती फांसी के फंदे पर लटक चुकी थी इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई और मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को फांसी के फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम हाउस पहुंचाया. युवती के परिजनों ने आशंका जताई है की मंगेतर उसे परेशान कर रहा था जिसके चलते उसने यह आत्मघाती उठाया है।

RNVLive

दरअसल उत्तर प्रदेश के ललितपुर की रहने वाली 22 वर्षीय अंशिका कुशवाहा ग्वालियर के बहोड़ा पुर के विनय नगर इलाके में अपने चाचा राधे कुशवाहा,चचेरे भाइयों और अन्य परिजनों के साथ निवास कर पढ़ाई कर रही थी. 4 अक्टूबर को उसकी सगाई गुढ़ा गुढ़ी का नाका इलाके में रहने वाली अर्जुन कुशवाहा से हुई थी दोनों की फोन पर बातचीत भी होने लगी.

बीते रोज अंशिका घर में अकेली थी तभी व्हाट्सएप पर अर्जुन का उसके पास कॉल आया और किसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ तो अंशिका ने अर्जुन को आत्महत्या करने की धमकी दी, अर्जुन ने भी तत्काल उसके चचेरे भाई कर्तव्य कुशवाहा को बताया कि उसकी बहन आत्महत्या करने जा रही है.

जानकारी मिलते ही कर्तव्य तत्काल घर के लिए दौड़ा लेकिन तब तक अंशिका ने घर में फांसी लगा ली. घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम हाउस पहुंचा दिया परिजनों का आरोप है की मंगेतर उसे परेशान कर रहा था जिसके चलते उसने यह आत्मघाती कदम उठाया है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निरंजन शर्मा का कहना है कि फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों के कथन के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.

for more updates subscribe our channel

Subscribe
Follow us on

Related news

Leave a Comment