ग्वालियर में 80 साल की बेसहारा रिटायर्ड शिक्षिका के साथ मकान बनाने के नाम पर एक ठेकेदार ने 10 लाख रुपए हड़प लिए। मकान नही बनने पर बुजुर्ग महिला ने ठेकेदार से रुपए वापस मांगे तो वह जान से मारने की धमकियां दे रहा है। आज जनसुनवाई पहुंचकर बुजुर्ग रिटायर्ड शिक्षिका ने SP से न्याय की गुहार लगाई, SP ने इस मामले में जनकगंज थाना प्रभारी को तत्काल कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिए हैं।
ग्वालियर के बालाबाई का बाजार इलाके में रहने वाली 80 साल की रिटायर्ड शिक्षिका पदमा भाटिया ने SP को शिकायत करते हुए बताया कि उन्होंने महलगांव सिटी सेंटर इलाके में प्लॉट लिया था जिसे बनवाने के लिए ठेकेदार सचिन भोसले को 10 लाख रुपए दिए थे। इनमें 6 लाख बैंक के जरिए और बाकी रकम केश में दी गई थी लेकिन सचिन द्वारा मकान निर्माण नहीं किया गया और वह लगातार गुमराह करता रहा। आखिर में जब महिला ने ठेकेदार सचिन भोसले से अपने रुपए वापस मांगे तो उसने रुपए देने की बजाय जान से मारने की धमकी दी। इस बात की शिकायत विश्वविद्यालय थाने में भी की लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई। बुजुर्ग महिला पदमा भाटिया का कहना है कि अगर उसके साथ कोई घटना होती है तो उसका जिम्मेदार ठेकेदार सचिन भोसले और सुनील तोमर होंगे।
इस मामले पर एसपी धर्मवीर सिंह यादव का कहना है कि बुजुर्ग महिला शिकायत करने आई है, यह अति गंभीर मामला है, इसके लिए थाना जनकगंज को तत्काल कार्रवाई के लिए निर्देश दिए हैं।