Dindori News : जिले में संचालित समस्त शासकीय छात्रावासों की व्यवस्थाओं को और अधिक सुदृढ़ एवं सुव्यवस्थित बनाने के उद्देश्य से कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने अहम निर्देश जारी किए हैं। कलेक्टर ने समस्त जिला अधिकारियों को छात्रावास आवंटित कर उनके सतत निरीक्षण करने के निर्देश दिए तथा विद्यार्थियों के लिए आवश्यक मूलभूत सुविधाएं जैसे भोजन, पेयजल, सुरक्षा, स्वच्छता, स्वास्थ्य, अध्ययन सामग्री एवं विद्युत आपूर्ति इत्यादि की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया है।
कलेक्टर ने स्पष्ट किया है कि निरीक्षण केवल औपचारिकता न होकर नियमित और गंभीरता से किया जाना चाहिए, जिससे छात्रावासों में निवासरत विद्यार्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने यह भी कहा कि निरीक्षण रिपोर्ट की प्रत्येक 15 दिवस में स्वयं उनके द्वारा समीक्षा की जाएगी।
श्रीमती मारव्या ने यह निर्देश भी दिए कि प्रत्येक अधिकारी छात्रावासों की वास्तविक स्थिति को समझें, विद्यार्थियों से संवाद करें और यदि किसी भी प्रकार की कमी या समस्या सामने आती है, तो उसका त्वरित निराकरण सुनिश्चित करें।
कलेक्टर ने अधिकारियों को चेताया कि इस आदेश का पालन पूरी गंभीरता से किया जाए, लापरवाही की स्थिति में उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। उनका कहना है कि छात्रावासों की व्यवस्था सुधारना प्रशासन की प्राथमिकताओं में शामिल है, क्योंकि यह बच्चों की सुरक्षा, स्वास्थ्य और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के माहौल से सीधे जुड़ा हुआ विषय है।