ग्वालियर में जयारोग्य अस्पताल समूह के कमलाराजा महिला एवं बाल रोग अस्पताल के PICU में बड़ा हादसा टला है। अस्पताल के बच्चों के पीडियाट्रिक आईसीयू में शॉर्ट सर्किट से उठी चिंगारी के बाद अफरा तफरी मच गयी,जिस वक्त यह हादसा हुआ उस दौरान आठ बेड के PICU में 16 बच्चे भर्ती थे। PICU के जिस स्विच बोर्ड में बड़ी चिंगारी उठी थी, उसके पास से ही ऑक्सीजन लाइन गुजरी हुई थी।हालांकि अग्निशमन यंत्र से सुरक्षा कर्मियों ने समय पर आग बुझाई,यदि ऐसा न होता तो बड़ा हादसा हो सकता था।
आपको बता दे कि कमला राजा अस्पताल की वायरिंग बदलने के लिए दो साल से लगातार इंतजार किया जा रहा है,वायरिंग बदलने में 2.75 करोड रुपए का खर्चा पीडब्ल्यूडी ने बताया है,लेकिन शासन से अभी तक राशि स्वीकृति न होने से सभी इस घतरनाक माहौल के बीच मजबूरी में इलाज करवा रहे है,बीते 3 सितंबर 2024 को भी आग लगने से जयारोग्य अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में तीन लोगों की जान चली गई थी,23 सितंबर 2023 को भी एसएनसीयू में शॉर्ट सर्किट के चलते धुंआ भर गया था। उस दौरान नवजातों की जान पर बन आई थी, कुछ समय पहले ही उत्तरप्रदेश के झांसी मेडीकल कॉलेज के PICU ने आग लगने से 15 से अधिक नवजात बच्चों की मौत हो गयी थी। फिलहाल इस हादसे पर मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ आरकेएस धाकड़ ने जांच रिपोर्ट तलब की है।