कैंटीन में डॉक्टर्स के बीच हुई हाथापाई मामला दर्ज

ग्वालियर के गजराराजा मेडिकल कॉलेज में मेडिसिन के डॉक्टरों ने कार्डियोलॉजी के जूनियर डॉक्टर की पिटाई कर दी। पीड़ित की ... .

कैंटीन में डॉक्टर्स के बीच हुई हाथापाई मामला दर्ज
---Advertisement---

ग्वालियर के गजराराजा मेडिकल कॉलेज में मेडिसिन के डॉक्टरों ने कार्डियोलॉजी के जूनियर डॉक्टर की पिटाई कर दी। पीड़ित की शिकायत पर कंपू पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

जयरोग्य अस्पताल के कार्डियोलॉजी डिपार्टमेंट में ड्यूटी कर रहे डॉक्टर मोहित गर्ग और डॉक्टर उत्कर्ष त्रिपाठी बुधवार की रात करीब 1:30 बजे कमला राजा अस्पताल की कैंटीन में चाय पीने के लिए गए थे। इसी दौरान मेडिसिन के जूनियर डॉक्टर हेमंत और डॉक्टर मनोज भी वहां पहुंच गए, इनके बीच पुराने किसी विवाद को लेकर बहस हो गई। बात इतनी बड़ी की जूनियर डॉक्टर हेमंत और डॉक्टर मनोज ने कार्डियोलॉजी के डॉक्टर मोहित गर्ग को पड़कर पीट दिया।

इस मारपीट में डॉक्टर मोहित के सिर और सीने में चोट आई। गुरुवार को इस मामले की शिकायत लेकर कार्डियोलॉजी के छात्रों डॉक्टर गजराराज मेडिकल कॉलेज के डीन के पास पहुंचे और मारपीट किए जाने की जानकारी दी। इसके बाद पीड़ित डॉक्टर ने कंपू थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Vikas Gupta

बीते दशक से सामाजिक सरोकार की पत्रकारिता कर रहा हूं। देश के कई जाने-माने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संस्थान में काम कर चुका हूं। वर्तमान में नेटवर्क10 में ग्वालियर में काम कर रहा हूं। डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से आप तक त्वरित और तथ्यपरक खबर पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हूं।

Follow Us On