Home अपना प्रदेश नेशनल न्यूज बिजनेस लाइफ स्टाइल टेक न्यूज़ जॉब/वेकैंसीक कृषि ट्रेंडिंग न्यूज़ राशिफल ई-पेपर

स्कूल बस के ड्राईवर ने भविष्य को रौंदा हुई दर्दनाक मौत देखिए CCTV फुटेज 

स्कूल से पढ़कर साइकिल से घर वापस जा रहे नौवीं क्लास के एक छात्र को स्कूल की एक बस ने रौंद दिया। छात्र ने बस से बचने के लिए बहुत कोशिश की लेकिन बस चालक ...

Vikas Gupta

Published on:

स्कूल बस के ड्राईवर ने भविष्य को रौंदा हुई दर्दनाक मौत देखिए CCTV फुटेज 

स्कूल से पढ़कर साइकिल से घर वापस जा रहे नौवीं क्लास के एक छात्र को स्कूल की एक बस ने रौंद दिया। छात्र ने बस से बचने के लिए बहुत कोशिश की लेकिन बस चालक ने बस नही रोकी तो बच्चा पहिए के नीचे आ गया जिससे बाद बस चालक उसे घसीटता हुआ ले गया। वही छात्र को रौदने की घटना वहां लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। बस चालक स्कूल की बस को लेकर फरार हो गया। घायल छात्र ने 24 घंटे अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ते हुए इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

देखिए घटना का दर्दनाक वीडियो : 

RNVLive

दरअसल ग्वालियर हजीरा के जति की लाइन में रहने वाला 15 साल का भविष्य वर्मा कक्षा 9वीं का छात्र था। वहां BTI स्कूल में पढ़ता था। रोज की तरह वहां स्कूल से पढ़ने के बाद घर वापस लौट रहा था कि तभी उसका दोस्त उसके पास आया और उसे घर के रास्ते आरपी कॉलोनी गेट तक छोड़ने के लिए कहा। भविष्य ने उसे अपनी साइकिल पर बैठाया और आरपी कॉलोनी गेट पर पहुंच गया। दोस्त को गेट पर छोड़ने के बाद जब वहां अपने घर आ रहा था। तभी एक निजी स्कूल की बस के चालक ने बस को तेजी से मोड़ा दिया जिससे छात्र बस की चपेट में आ गया जिसके बाद बस चालक करीब दस मीटर तक छात्र को घसीटता ले गया। लोगों ने जब शोर मचाया तो उसने बस रोकी और जब तक चालक ने बस रोकी। तब तक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसे देखकर बस चालक बस को लेकर फरार हो गया। 

यहां बस निजी स्कूल आईपीएस की बताई जा रही है। वही घटना का पता चलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और बच्चे को इलाज के लिए हजीरा जिला अस्पताल पहुचाया लेकिन बच्चा गंभीर घायल था इसलिए डॉक्टर ने उसे जयारोग अस्पताल में भेजा। जहां उसने पूरे एक दिन जिंदगी के लिए संघर्ष किया। लेकिन बाद में उसने दम दोड़ दिया। परिवार में मृतक छात्र दो बड़ी बहनों के बाद सबसे छोटा इकलौता बेटा था। छात्र की मौत के बाद परिजनों ने इसकी सूचना पड़ाव थाना पुलिस को दी। सूचना के बाद पुलिस अस्पताल पहुंची और मृतक छात्र के शव को पोस्टमार्टम हाउस के लिए भेज दिया। पुलिस में घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो एक कमरे में घटना होते नजर आई। जिसके आधार पर पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

for more updates subscribe our channel

Subscribe
Follow us on

Related news

Leave a Comment