प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शासकीय स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय खरगोन के अर्थशास्त्र विभाग के विधार्थी सावन धनगर ने देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की प्रावीण्य सूची में पाँचवा स्थान प्राप्त किया। वही महाविद्यालय में प्रथम स्थान के साथ पूरी की एमए अर्थशास्त्र की पढाई।
प्राचार्य डॉ .शैल जोशी ने सावन धनगर की उपलब्धि पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि छात्र की सफलता हमारे संस्थान के लिए गर्व की बात है। इन्होंने पढाई के साथ साथ अन्य गतिविधियों जैसे एन.एस.एस के गणतंत्र दिवस परेड शिविर नई दिल्ली, राष्ट्रीय एकता शिविर जयपुर राजस्थान के साथ विभिन्न राष्ट्रीय कार्यक्रमों में प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया है। विभागाध्यक्ष डॉ. ललिता बर्गे ने कहा कि छात्र की निरंतर मेहनत और लगन ने उन्हे विश्वविद्यालय की प्रावीण्य सूची में पाँचवा स्थान दिलाया है। सावन धनगर वर्तमान में सुभाष यादव मेमोरियल डिग्री कॉलेज बोरावां मे सहा. प्राध्यापक अर्थशास्त्र व एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे है।
सावन धनगर ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार, शिक्षकों और संस्थान को दिया है। उन्होंने कहा कि मेरी सफलता के पीछे मेरे परिवार का समर्थन और मेरे शिक्षकों का मार्गदर्शन रहा है। मैं अपने संस्थान को भी धन्यवाद देना चाहता हूं जिसने मुझे इस मुकाम तक पहुंचने में मदद की। कुल सचिव डॉ. जी.एस चौहान, वरिष्ठ प्राध्यापक एस.डी पाटीदार, डॉ. वंदना बर्वे, डॉ. जे.एल अकोले, डॉ. सुरेश अवासे, प्रो. संतोष दवाडे आदि ने छात्र की उपलब्धि हर्ष व्यक्त कर बधाई दी।